ETV Bharat / sports

LA LIGA : बार्सिलोना को हराकर शीर्ष पर पहुंची ग्रानाडा - FOOTBALL NEWS

बार्सिलोना को ग्रानाडा के खिलाफ 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है. मौजूदा चैम्पियन बर्सिलोना इस हार के बाद सात अंकों के साथ सातवें पायदान पर खिसक गई है.

LALIGA
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 2:41 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 2:03 PM IST

ग्रानाडा : ग्रानाडा ने स्पेनिश लीग (ला-लीगा) के पांचवें दौर के मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए एफसी बार्सिलोना को 2-0 से मात दी.

इस बड़ी जीत के साथ ही ग्रानाडा की टीम 10 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. दूसरी ओर, बार्सिलोना की पिछले 25 वर्षो में ये सबसे खराब शुरुआत है.

मौजूदा चैम्पियन बर्सिलोना सात अंकों के साथ सातवें पायदान पर काबिज है.

मैच के दौरान लियोनल मेसी
मैच के दौरान लियोनल मेसी

ग्रानाडा के खिलाफ लियोनेल मेसी शुरुआती-11 खिलाड़ियों में शामिल नहीं थे और बाद में मैदान पर आए.

मेजबान टीम ने मैच की बेहतरीन शुरुआत की और दूसरे मिनट में ही रामोन अजीज ने गोल करते हुए ग्रानाडा को बढ़त को दिला दी.

इसके बाद, बार्सिलोना की टीम संभली और उसने अधिक बॉल पोजेशन के साथ खेलना शुरू किया. हालांकि, पहले हाफ में मेहमान टीम वापसी नहीं कर पाई.

मैच के दौरान बार्सिलोना और ग्रानाडा के खिलाड़ी
मैच के दौरान बार्सिलोना और ग्रानाडा के खिलाड़ी

दूसरे हाफ में बार्सिलोना के कोच एर्नेस्तो वल्वेर्दे ने मेसी और युवा खिलाड़ी अन्सू फाती को मैदान पर भेजा.

ये भी पढ़े- Video : खत्म हुआ विश्व कुश्ती चैंपियनशिप, चार पहलवानों ने पाया ओलंपिक टिकट

बार्सिलोना का खेल बेहतर हुआ, लेकिन उसे गोल करने में सफलता नहीं मिली. 66वें मिनट में गेंद 18 यार्ड बॉक्स में मिडफील्डर आर्टूरो विडाल के हाथों पर लगी और रैफरी ने वीएआर की मदद लेने के बाद ग्रानाडा को पेनाल्टी दी.

अल्वारो वाडिलो ने पेनाल्टी स्पॉट से कोई गलती नहीं की और अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया.

बार्सिलोना ने वापसी करने के कई प्रयास किए, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. इस सीजन लीग में बार्सिलोना की ये दूसरी हार है.

ग्रानाडा : ग्रानाडा ने स्पेनिश लीग (ला-लीगा) के पांचवें दौर के मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए एफसी बार्सिलोना को 2-0 से मात दी.

इस बड़ी जीत के साथ ही ग्रानाडा की टीम 10 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. दूसरी ओर, बार्सिलोना की पिछले 25 वर्षो में ये सबसे खराब शुरुआत है.

मौजूदा चैम्पियन बर्सिलोना सात अंकों के साथ सातवें पायदान पर काबिज है.

मैच के दौरान लियोनल मेसी
मैच के दौरान लियोनल मेसी

ग्रानाडा के खिलाफ लियोनेल मेसी शुरुआती-11 खिलाड़ियों में शामिल नहीं थे और बाद में मैदान पर आए.

मेजबान टीम ने मैच की बेहतरीन शुरुआत की और दूसरे मिनट में ही रामोन अजीज ने गोल करते हुए ग्रानाडा को बढ़त को दिला दी.

इसके बाद, बार्सिलोना की टीम संभली और उसने अधिक बॉल पोजेशन के साथ खेलना शुरू किया. हालांकि, पहले हाफ में मेहमान टीम वापसी नहीं कर पाई.

मैच के दौरान बार्सिलोना और ग्रानाडा के खिलाड़ी
मैच के दौरान बार्सिलोना और ग्रानाडा के खिलाड़ी

दूसरे हाफ में बार्सिलोना के कोच एर्नेस्तो वल्वेर्दे ने मेसी और युवा खिलाड़ी अन्सू फाती को मैदान पर भेजा.

ये भी पढ़े- Video : खत्म हुआ विश्व कुश्ती चैंपियनशिप, चार पहलवानों ने पाया ओलंपिक टिकट

बार्सिलोना का खेल बेहतर हुआ, लेकिन उसे गोल करने में सफलता नहीं मिली. 66वें मिनट में गेंद 18 यार्ड बॉक्स में मिडफील्डर आर्टूरो विडाल के हाथों पर लगी और रैफरी ने वीएआर की मदद लेने के बाद ग्रानाडा को पेनाल्टी दी.

अल्वारो वाडिलो ने पेनाल्टी स्पॉट से कोई गलती नहीं की और अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया.

बार्सिलोना ने वापसी करने के कई प्रयास किए, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. इस सीजन लीग में बार्सिलोना की ये दूसरी हार है.

Intro:Body:

LA - LIGA : बार्सिलोना को हराकर शीर्ष पर पहुंची ग्रानाडा



 





बार्सिलोना को ग्रानाडा के खिलाफ 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है. मौजूदा चैम्पियन बर्सिलोना इस हार के बाद सात अंकों के साथ सातवें पायदान पर खिसक गई है.





ग्रानाडा : ग्रानाडा  ने  स्पेनिश लीग (ला-लीगा) के पांचवें दौर के मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए एफसी बार्सिलोना को 2-0 से मात दी.

इस बड़ी जीत के साथ ही ग्रानाडा की टीम 10 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. दूसरी ओर, बार्सिलोना की पिछले 25 वर्षो में ये सबसे खराब शुरुआत है.



 मौजूदा चैम्पियन बर्सिलोना सात अंकों के साथ सातवें पायदान पर काबिज है.



ग्रानाडा के खिलाफ लियोनेल मेसी शुरुआती-11 खिलाड़ियों में शामिल नहीं थे और बाद में मैदान पर आए.



मेजबान टीम ने मैच की बेहतरीन शुरुआत की और दूसरे मिनट में ही रामोन अजीज ने गोल करते हुए ग्रानाडा को बढ़त को दिला दी.



इसके बाद, बार्सिलोना की टीम संभली और उसने अधिक बॉल पोजेशन के साथ खेलना शुरू किया. हालांकि, पहले हाफ में मेहमान टीम वापसी नहीं कर पाई.



दूसरे हाफ में बार्सिलोना के कोच एर्नेस्तो वल्वेर्दे ने मेसी और युवा खिलाड़ी अन्सू फाती को मैदान पर भेजा.



बार्सिलोना का खेल बेहतर हुआ, लेकिन उसे गोल करने में सफलता नहीं मिली. 66वें मिनट में गेंद 18 यार्ड बॉक्स में मिडफील्डर आर्टूरो विडाल के हाथों पर लगी और रैफरी ने वीएआर की मदद लेने के बाद ग्रानाडा को पेनाल्टी दी.



अल्वारो वाडिलो ने पेनाल्टी स्पॉट से कोई गलती नहीं की और अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया.



बार्सिलोना ने वापसी करने के कई प्रयास किए, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. इस सीजन लीग में बार्सिलोना की ये दूसरी हार है.




Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.