बार्सीलोना: लियोनल मेसी और एंटोनी ग्रिजमैन के दो-दो गोल की बदौलत बर्सीलोना ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में शनिवार को ग्रेनाडा को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हराया.
ग्रिजमैन (12वें और 63वें मिनट) ने दो गोल करने के अलावा मेसी (35वें और 42वें मिनट) के एक गोल में मदद भी की.
रोनाल्ड कोमैन के मार्गदर्शन में लीग के पहले तीन मैचों में जीत के साथ बार्सीलोना ने अपने और शीर्ष पर चल रहे एटलेटिको मैड्रिड (38 अंक) के बीच अंकों के अंतर को चार तक सीमित कर दिया है. एटलेटिको ने हालांकि बार्सीलोना के 18 के मुकाबले 15 मैच ही खेले हैं और शनिवार को एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ होने वाले उसके घरेलू मैच को भी बर्फीले तूफान के कारण स्थगित करना पड़ा.
मेसी के बेटे की क्यूट वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल, पिता को फ्री किक करते हुए दिखे उत्साहित
दूसरे स्थान पर चल रहे रीयाल मैड्रिड को ओसासुना ने गोल रहित बराबरी पर रोककर उसे अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंचने से रोका दिया. रीयाल मैड्रिड की टीम एटलेटिको से एक अंक पीछे.