मैड्रिड: लियोनल मेसी के दो गोलों से एफसी बार्सिलोना ने एल्च को स्पेनिश लीग ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में 3-0 से हरा दिया.
बार्सिलोना के कोच रोनाल्ड कोएमैन ने मैच से पहले प्रेस वार्ता में बताया था कि एल्च के साथ तथा शनिवार को सेविला के साथ होने वाला मुकाबला टीम के खिताब जीतने के मौके के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा और वह इन मुकाबले के लिए टीम में परविर्तन करने की कोशिश करेंगे.
-
FT #BarçaElche 3-0
— LaLiga English (@LaLigaEN) February 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
✅ Three goals.
✅ Three points.
✅ Third in #LaLigaSantander. #LiveResults pic.twitter.com/9QArqGGFRn
">FT #BarçaElche 3-0
— LaLiga English (@LaLigaEN) February 24, 2021
✅ Three goals.
✅ Three points.
✅ Third in #LaLigaSantander. #LiveResults pic.twitter.com/9QArqGGFRnFT #BarçaElche 3-0
— LaLiga English (@LaLigaEN) February 24, 2021
✅ Three goals.
✅ Three points.
✅ Third in #LaLigaSantander. #LiveResults pic.twitter.com/9QArqGGFRn
इससे पहले बार्सिलोना और एल्च के बीच पहले हॉफ तक मुकाबला गोल रहित रहा था और दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी थी.
कड़े प्रतिद्वद्वियों के खिलाफ मैत्री मैचों से खुद को परखने में मदद मिलेगी : संधू
लेकिन बार्सिलोना की तरफ से मेसी ने दूसरे हॉफ में आक्रामक खेल का परिचय दिया और 48वें मिनट में पहला गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई.
इसके बाद बार्सिलोना बढ़त को मजबूत करने की कोशिश करती रही और मेसी ने एक बार फिर 68वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी.
मेसी के दूसरा गोल करने के महज पांच मिनट के अंदर ही जॉर्डी एल्बा ने 73वें मिनट में गोल कर टीम की बढ़त को 3-0 कर दिया.
बार्सिलोना ने मैच के अंतिम मिनट तक इस बढ़त को कायम रखा जबकि एल्च निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर पाया और उसे हार का सामना करना पड़ा.
बार्सिलोना इस जीत के बाद 24 मैचों में 50 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि रियाल मैड्रिड 52 अंकों के साथ दूसरे और एटलेटिको मैड्रिड 55 अंकों के साथ पहले स्थान पर है.