ETV Bharat / sports

प्री-सीजन ट्रेनिंग के लिए आखिरकार बार्सिलोना से जुड़े मेसी, जानिए क्यों करेंगे अकेले ट्रेनिंग - प्री सीजन ट्रेनिंग के लिए बार्सिलोना से जुड़े मेसी

लियोनल मेसी ने क्लब छोड़ने की इच्छा व्यक्त करने के लगभग दो हफ्ते बाद सोमवार को एक बार फिर बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के साथ ट्रेनिंग शुरू की. अपना मन बदलने के बाद मेसी ने एक बार फिर टीम के साथ नए सत्र की तैयारी शुरू कर दी है.

Barcelona captain Lionel Messi
Barcelona captain Lionel Messi
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 10:35 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 10:51 PM IST

बार्सिलोना : स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना से अलग होने की खबरों के बीच स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने फैसला किया था कि वो प्लान्ड कोरोनावायरस टेस्ट के लिए क्लब के ट्रेनिंग ग्राउंड पर नहीं जाएंगे और क्लब के प्री सीजन के लिए आगे के सभी सत्रों से अनुपस्थित रहे थे. लेकिन क्लब के सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर मेसी सोमवार को आखिरकार शाम के सत्र में हिस्सा लेने के लिए जोन गेमपर ट्रेनिंग ग्राउंड में दिखाई दिए. आपको बता दें कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण मेसी कुछ दिन तक अकेले ट्रेनिंग करते हुए नजर आएंगे. जिसके बाद वो अपने टीम के साथियों के साथ फिर से जुड़ेंगे. वो दूसरा कोरोना वायरस परीक्षण होने के बाद ही टीम से जुड़ पाएंगे.

इससे पहले स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना से अलग होने की खबरों के बीच स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने कहा था कि वह अपना करार खत्म होने तक बार्सिलोना में ही बने रहेंगे. उनका करार 2021 में समाप्त हो रहा है. मेसी ने पिछले सप्ताह ही एफसी बार्सिलोना से कहा था कि वो क्लब छोड़ना चाहते हैं. लेकिन मेसी और बार्सिलोना के बीच अनुबंध की शर्तों को लेकर विवाद चल रहा था और इसके बाद करिश्माई फुटबॉलर ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो एफसी बार्सिलोना क्लब में बने रहेंगे.

Barcelona captain Lionel Messi
स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी

मेसी ने कहा, " मैं पिछले साल से ही क्लब में खुश महसूस नहीं कर रहा था. मैं पूरे साल (छोड़ने के लिए इच्छुक) रहा हूं. मुझे लगा कि टीम को युवा खिलाड़ियों की जरूरत है और बार्सिलोना में मेरा युग समाप्त हो गया है। ये एक बहुत ही मुश्किल साल था. मैंने ट्रेनिंग में, मैच में और ड्रेसिंग रूम में बहुत कुछ झेला. सब कुछ बहुत मुश्किल था और एक ऐसा पल आया जब मैंने अपने लिए नए लक्ष्यों की तलाश करने का फैसला किया."

Barcelona captain Lionel Messi
लियोनेल मेसी

उन्होंने कहा, " मैं जाना चाहता था और मैं ऐसा करने के लिए सही था क्योंकि मेरा अनुबंध कहता है कि मैं फ्री था. मैं जाना चाहता था क्योंकि मैं फुटबॉल में अपने अंतिम वर्षों में खुश रहने के बारे में सोच रहा था."

बार्सिलोना : स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना से अलग होने की खबरों के बीच स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने फैसला किया था कि वो प्लान्ड कोरोनावायरस टेस्ट के लिए क्लब के ट्रेनिंग ग्राउंड पर नहीं जाएंगे और क्लब के प्री सीजन के लिए आगे के सभी सत्रों से अनुपस्थित रहे थे. लेकिन क्लब के सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर मेसी सोमवार को आखिरकार शाम के सत्र में हिस्सा लेने के लिए जोन गेमपर ट्रेनिंग ग्राउंड में दिखाई दिए. आपको बता दें कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण मेसी कुछ दिन तक अकेले ट्रेनिंग करते हुए नजर आएंगे. जिसके बाद वो अपने टीम के साथियों के साथ फिर से जुड़ेंगे. वो दूसरा कोरोना वायरस परीक्षण होने के बाद ही टीम से जुड़ पाएंगे.

इससे पहले स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना से अलग होने की खबरों के बीच स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने कहा था कि वह अपना करार खत्म होने तक बार्सिलोना में ही बने रहेंगे. उनका करार 2021 में समाप्त हो रहा है. मेसी ने पिछले सप्ताह ही एफसी बार्सिलोना से कहा था कि वो क्लब छोड़ना चाहते हैं. लेकिन मेसी और बार्सिलोना के बीच अनुबंध की शर्तों को लेकर विवाद चल रहा था और इसके बाद करिश्माई फुटबॉलर ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो एफसी बार्सिलोना क्लब में बने रहेंगे.

Barcelona captain Lionel Messi
स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी

मेसी ने कहा, " मैं पिछले साल से ही क्लब में खुश महसूस नहीं कर रहा था. मैं पूरे साल (छोड़ने के लिए इच्छुक) रहा हूं. मुझे लगा कि टीम को युवा खिलाड़ियों की जरूरत है और बार्सिलोना में मेरा युग समाप्त हो गया है। ये एक बहुत ही मुश्किल साल था. मैंने ट्रेनिंग में, मैच में और ड्रेसिंग रूम में बहुत कुछ झेला. सब कुछ बहुत मुश्किल था और एक ऐसा पल आया जब मैंने अपने लिए नए लक्ष्यों की तलाश करने का फैसला किया."

Barcelona captain Lionel Messi
लियोनेल मेसी

उन्होंने कहा, " मैं जाना चाहता था और मैं ऐसा करने के लिए सही था क्योंकि मेरा अनुबंध कहता है कि मैं फ्री था. मैं जाना चाहता था क्योंकि मैं फुटबॉल में अपने अंतिम वर्षों में खुश रहने के बारे में सोच रहा था."

Last Updated : Sep 7, 2020, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.