प्राग : लियोनल मेस्सी के रिकार्ड गोल से बार्सीलोना चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप एफ में बुधवार को स्लेविया प्राग को 2-1 से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गया.
मेस्सी ने तीसरे ही मिनट में स्लेविया के गोलकीपर ओंद्रेज कोलार को छकाकर बार्सीलोना को बढ़त दिलाई. वे चैंपियन्स लीग में लगातार 15 सत्र में कम से कम एक गोल दागने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने.
ये भी पढ़े- बार्सिलोना और रियल मेड्रिड के बीच 18 दिसंबर को होगा 'अल क्लासिको' मुकाबला
स्लेविया के विंगर पीटर ओलायिंका हालांकि 57वें मिनट में आत्मघाती गोल कर बैठे जिससे बार्सीलोना ने 2-1 की बढ़त बना ली जो निर्णायक साबित हुई.
बार्सीलोना ग्रुप एफ में तीन मैचों में सात अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है. टीम ने इंटर मिलान पर तीन अंक की बढ़त बना रखी है जिसने बोरूसिया डोर्टमंड को 2-0 से हराया. स्लेविया की टीम एक अंक के साथ अंतिम पायदान पर है.