ETV Bharat / sports

चैम्पियंस लीग: बार्सिलोना ने इंटर मिलान को 2-1 से हराया, सुआरेज ने दागे दोनों गोल

चैम्पियंस लीग के ग्रुप-एफ मुकाबले में बार्सिलोना ने इंटर मिलान को 2-1 से हराया. इस मैच में स्ट्राइकर लुइस सुआरेज ने दोनों गोल दागे और लियोनल मेस्सी ने एक असिस्ट किया.

बार्सिलोना के स्ट्राइकर लुइस सुआरेज
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 12:32 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 12:40 PM IST

बार्सिलोना: लुइस सुआरेज द्वारा दूसरे हाफ में किए गए दो गोल के दम पर स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने चैम्पियंस लीग के ग्रुप-एफ के मैच में इटली के क्लब इंटर मिलान को 2-1 से हरा दिया. बॉरूसिया डॉर्टमंड और बार्सिलोना के अब दो मैचों के बाद चार-चार अंक हो गए हैं.

मेहमान टीम ने हालांकि शुरू से अपना दबदबा बनाए रखने की कोशिश की और दूसरे मिनट में ही लौटारो मार्टिनेज ने गोल कर इंटर मिलान को एक गोल से आगे कर दिया. ये इंटर मिलान का कैम्प नाउ में तकरीबन आधी शताब्दी बाद पहला गोल था.

15वें मिनट में एंटोनियो ग्रीजमैन ने हैडर की मदद से गोल कर बार्सिलोना को बराबरी पर लाने की कोशिश की लेकिन गोल नहीं हो सका.

पहले हाफ का अंत इंटर मिलान ने 1-0 के साथ किया.

बार्सिलोना के स्ट्राइकर लुइस सुआरेज
बार्सिलोना के स्ट्राइकर लुइस सुआरेज
दूसरे हाफ में भी इंटर मिलान ने आक्रामकता दिखाई. बार्सिलोना हालांकि इस हाफ में बेहतर खेल रही थी. 58वें मिनट में सुआरेज ने अटरेरो विडाल की मदद से गोल कर बार्सिलोना को बराबरी पर ला दिया.मैच खत्म होने में जब छह मिनट का वक्त बाकी था तब मेसी ने बेहतरीन तरीके से सुआरेज के लिए गोल का मौका बनाया जिसे उरुग्वे के खिलाड़ी ने भुनाते हुए बार्सिलोना को जीत दिलाई.

इसके अलावा वालेंसिया में खेले गए ग्रुप-एच मैच में हाकिम जियेच के शानदार गोल की मदद से अजाक्स की टीम ने वालेंसिया फुटबॉल क्लब को 3-0 से हराया.

लिवरपूल के मोहम्मद सलाह
लिवरपूल के मोहम्मद सलाह

इसी ग्रुप में फ्रांस के लिली में हुए मुकाबले में चेल्सी भी ब्राजील के विलियन के गोल से जीत हासिल करने में सफल रही. उसने लिली पर 2-1 से जी दर्ज की.

वहीं ग्रुप-ई के मुकाबले में मोहम्मद सलाह के दो गोल ने लिवरपूल को ड्रॉ से बचाया जिससे टीम साल्जबर्ग को 4-3 से पराजित करने में कामयाब रही.

बार्सिलोना: लुइस सुआरेज द्वारा दूसरे हाफ में किए गए दो गोल के दम पर स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने चैम्पियंस लीग के ग्रुप-एफ के मैच में इटली के क्लब इंटर मिलान को 2-1 से हरा दिया. बॉरूसिया डॉर्टमंड और बार्सिलोना के अब दो मैचों के बाद चार-चार अंक हो गए हैं.

मेहमान टीम ने हालांकि शुरू से अपना दबदबा बनाए रखने की कोशिश की और दूसरे मिनट में ही लौटारो मार्टिनेज ने गोल कर इंटर मिलान को एक गोल से आगे कर दिया. ये इंटर मिलान का कैम्प नाउ में तकरीबन आधी शताब्दी बाद पहला गोल था.

15वें मिनट में एंटोनियो ग्रीजमैन ने हैडर की मदद से गोल कर बार्सिलोना को बराबरी पर लाने की कोशिश की लेकिन गोल नहीं हो सका.

पहले हाफ का अंत इंटर मिलान ने 1-0 के साथ किया.

बार्सिलोना के स्ट्राइकर लुइस सुआरेज
बार्सिलोना के स्ट्राइकर लुइस सुआरेज
दूसरे हाफ में भी इंटर मिलान ने आक्रामकता दिखाई. बार्सिलोना हालांकि इस हाफ में बेहतर खेल रही थी. 58वें मिनट में सुआरेज ने अटरेरो विडाल की मदद से गोल कर बार्सिलोना को बराबरी पर ला दिया.मैच खत्म होने में जब छह मिनट का वक्त बाकी था तब मेसी ने बेहतरीन तरीके से सुआरेज के लिए गोल का मौका बनाया जिसे उरुग्वे के खिलाड़ी ने भुनाते हुए बार्सिलोना को जीत दिलाई.

इसके अलावा वालेंसिया में खेले गए ग्रुप-एच मैच में हाकिम जियेच के शानदार गोल की मदद से अजाक्स की टीम ने वालेंसिया फुटबॉल क्लब को 3-0 से हराया.

लिवरपूल के मोहम्मद सलाह
लिवरपूल के मोहम्मद सलाह

इसी ग्रुप में फ्रांस के लिली में हुए मुकाबले में चेल्सी भी ब्राजील के विलियन के गोल से जीत हासिल करने में सफल रही. उसने लिली पर 2-1 से जी दर्ज की.

वहीं ग्रुप-ई के मुकाबले में मोहम्मद सलाह के दो गोल ने लिवरपूल को ड्रॉ से बचाया जिससे टीम साल्जबर्ग को 4-3 से पराजित करने में कामयाब रही.

Intro:Body:

चैम्पियंस लीग: बार्सिलोना ने इंटर मिलान को 2-1 से हराया, सुआरेज ने किए दोनों गोल



 



 चैम्पियंस लीग के ग्रुप-एफ मुकाबले में बार्सिलोना ने इंटर मिलान को 2-1 से हराया. इस मैच में स्ट्राइकर लुईस सुआरेज ने दोनों गोल दागे और लियोनल मेस्सी ने एक असिस्ट किया.



बार्सिलोना: लुईस सुआरेज के दो गोल की मदद से बार्सिलोना ने चैम्पियंस लीग के ग्रुप-एफ मुकाबले में इंटर मिलान पर 2-1 से जीत हासिल की. इस मैच में लियोनल मेस्सी ने सुआरेज को एक गोल करने में सहायता भी की.



सुआरेज ने 58वें और 84वें मिनट में गोल किए. वालेंसिया में खेले गये ग्रुप-एच मैच में हाकिम जियेच के शानदार गोल की मदद से अजाक्स की टीम ने वालेंसिया फुटबॉल क्लब को 3-0 से हराया.



इसी ग्रुप में फ्रांस के लिली में हुए मुकाबले में चेल्सी भी ब्राजील के विलियन के गोल से जीत हासिल करने में सफल रही. उसने लिली पर 2-1 से जी दर्ज की.



ग्रुप-ई में मोहम्मद सलाह के दो गोल ने लिवरपूल को ड्रॉ से बचाया जिससे टीम साल्जबर्ग को 4-3 से पराजित करने में कामयाब रही.


Conclusion:
Last Updated : Oct 3, 2019, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.