बेंगलुरू: मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी गुरुवार को श्री कांतिरावा स्टेडियम में होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में अपने घरेलू मैच में 'आउट ऑफ फॉर्म' जमशेदपुर एफसी का सामना करेगा.
बेंगलुरू की टीम अपने पिछले मैच में एफसी गोवा को 2-1 से हराकर इस मैच में पहुंची है और यहां भी जमशेदपुर के खिलाफ उसकी जीत की संभावना ज्यादा है. जमशेदपुर की टीम पिछले पांच मैचों में एक भी मैच नहीं जीत पाई है.
कोच कार्लोस कुआड्रार्ट की टीम बेंगलुरू 11 मैचों से 19 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है और इस मैच में जीत से वह टॉप-4 में अपनी स्थिति मजबूत कर सकती है. जमशेदपुर एफसी 10 मैचों से 13 अंकों के साथ छठे नंबर पर है और अगर वे यहां हारती है तो टॉप चार की दौड़ से पीछे हो सकती है.बेंगलुरू के कप्तान सुनील छेत्री एक बार फिर से टीम के लिए अहम साबित होने वाले हैं, जिन्होंने पिछले मैच में गोवा के खिलाफ अकेले ही दोनों गोल दागे थे. भारतीय कप्तान पहले ही इस सीजन में सात गोल कर चुके हैं. बेंगलुरू का आक्रमण थोड़ा कमजोर है, जिसने अब तक केवल 13 ही गोल किए हैं.ये भी पढ़े- चीन में फीफा क्लब विश्व कप 2021 व एशियाई कप 2023 के तैयारी शुरू
बेंगलुरू के गोलकीपिंग कोच जेवियर पीनिलोस ने कहा, "सुनील छेत्री हमारे टॉप स्कोरर हैं. हम मौके तो बना रहे हैं, लेकिन दूसरी छोर से अन्य खिलाड़ियों को भी गोल करना चाहिए. आक्रमण पंक्ति के खिलाड़ी गोल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि वे अगले मैचों में गोल करने में हमारी मदद करेंगे. हम बेहतर खेल रहे हैं और कई मौके बना रहे हैं."
दूसरी तरफ, जमशेदपुर इस समय जीत हासिल करने के लिए बैचेन है. एंटोनियो आयरनडो की टीम को इस समय सर्जिया कास्टेल की कमी खल रही है. फारूखा चौधरी और अनिकेत जाधव भी कुछ प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जिसके कारण टीम ने पिछले पांच मैचों में केवल तीन ही अंक हासिल किए हैं.जमशेदपुर का डिफेंस भी इस समय अपने फॉर्म में नहीं है और टीम ने पिछले तीन मैचों में छह गोल खाए हैं. आयरनडो को उम्मीद है कि नोए अकोस्टा के चोट के बाद से वापसी करने के टीम को मजबूती मिलेगी.