ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर लैंगेरक कोरोना पॉजिटिव पाए गए - corona virus news

फेडरेशन ने सरकार के साथ बातचीत करने के बाद हाल ही में ये फैसला लिया था कि 4 जुलाई से जे-लीग की शुरूआत की जाएगी. लेकिन इस केस के बाद फेडरेशन क्या फैसला लेती है ये 26 खिलाड़ियों के टेस्ट की रिपोर्ट के बाद ही बताया जाएगा.

Corona virus
Corona virus
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 4:14 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 7:39 PM IST

टोक्यो: कोरोना वायरस के कहर के बीच खेल ने वापस से अपने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं. लेकिन इसी बीच जिस तरह के परिणामों की उम्मीद जताई जा रही थी वो भी साफ देखने को मिला रहे हैं. जापान की फुटबॉल जे-लीग की फर्स्ट डिवीजन टीम के खिलाड़ी नगोया ग्रैम्पस और ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर मिशेल लैंगेरक कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.

लैंगेरक कोरोना से संक्रमित होने वाले क्लब के दूसरे खिलाड़ी हैं. जापान की एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले लैंगेरक में हालांकि किसी तरह के लक्षण नजर नहीं आए थे.

Australian goalkeeper
ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर लैंगेरक
एक और समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले नगोया के स्ट्राइकर मू कानाजाकी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.31 साल के कानाजाकी ने टीम के ट्रेनिंग सेशन के बाद सिरदर्द और बुखार की शिकायत की थी. इसके बाद उनकी कोरोना जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद उनके सम्पर्क में आए 26 खिलाड़ियों ने अपना टेस्ट कराया.लैंगेरक जनवरी 2018 में नगोया से जुड़े थे. इससे पहले वो बुंदेसलीगा के डॉर्टमंड और स्टटगार्ड जैसे क्लबों की तरफ से खेल चुके हैं.बता दें कि जापान में खेल के शुरू होने की उम्मीद में जे-लीग को एक बेहतर शुरूआत के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन अब माना जा रहा है कि जे- लीग के दोबारा सीजन शुरू करने की तैयारियों को झटका लग सकता है. पिछले हफ्ते ही फर्स्ट डिवीजन लीग को खाली स्टेडियम में 4 जुलाई से शुरू करने का फैसला लिया गया था.

हालांकि अब फेडरेशन इस पर क्या निर्णय लेती है ये 26 खिलाड़ियों की रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा.

टोक्यो: कोरोना वायरस के कहर के बीच खेल ने वापस से अपने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं. लेकिन इसी बीच जिस तरह के परिणामों की उम्मीद जताई जा रही थी वो भी साफ देखने को मिला रहे हैं. जापान की फुटबॉल जे-लीग की फर्स्ट डिवीजन टीम के खिलाड़ी नगोया ग्रैम्पस और ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर मिशेल लैंगेरक कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.

लैंगेरक कोरोना से संक्रमित होने वाले क्लब के दूसरे खिलाड़ी हैं. जापान की एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले लैंगेरक में हालांकि किसी तरह के लक्षण नजर नहीं आए थे.

Australian goalkeeper
ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर लैंगेरक
एक और समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले नगोया के स्ट्राइकर मू कानाजाकी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.31 साल के कानाजाकी ने टीम के ट्रेनिंग सेशन के बाद सिरदर्द और बुखार की शिकायत की थी. इसके बाद उनकी कोरोना जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद उनके सम्पर्क में आए 26 खिलाड़ियों ने अपना टेस्ट कराया.लैंगेरक जनवरी 2018 में नगोया से जुड़े थे. इससे पहले वो बुंदेसलीगा के डॉर्टमंड और स्टटगार्ड जैसे क्लबों की तरफ से खेल चुके हैं.बता दें कि जापान में खेल के शुरू होने की उम्मीद में जे-लीग को एक बेहतर शुरूआत के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन अब माना जा रहा है कि जे- लीग के दोबारा सीजन शुरू करने की तैयारियों को झटका लग सकता है. पिछले हफ्ते ही फर्स्ट डिवीजन लीग को खाली स्टेडियम में 4 जुलाई से शुरू करने का फैसला लिया गया था.

हालांकि अब फेडरेशन इस पर क्या निर्णय लेती है ये 26 खिलाड़ियों की रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा.

Last Updated : Jun 8, 2020, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.