मैड्रिड: एटलेटिको मैड्रिड ने शनिवार को यहां कैंप नोउ में लियोनल मेसी की बार्सीलोना को गोल रहित बराबरी पर रोककर ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में अपनी बढ़त बरकरार रखी.
एटलेटिको की टीम 35 मैचों में 77 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार है. रियाल मैड्रिड की टीम हालांकि अगर रविवार को सेविला को हरा देती है तो शीर्ष पर पहुंच जाएगी. रियाल मैड्रिड की टीम अभी 34 मैचों में 74 अंक के साथ तीसरे स्थान पर चल रही है.
बार्सीलोना 35 मैचों में 75 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.
मेसी के पास बार्सीलोना के साथ लीग खिताब जीतने का ये अंतिम मौका है क्योंकि इस स्टार स्ट्राइकर का क्लब के साथ अनुबंध खत्म हो रहा है और उन्होंने पिछले साल कहा था कि वह क्लब छोड़ना चाहते हैं.
अन्य मैचों में जोसेलू के 87वें मिनट में दागे गोल की बदौलत अलावेस ने लेवांते को 2-2 से बराबरी पर रोका. केडिज ने हुएस्का को 2-1 से हराया.
दूसरी तरफ इस्पांयोल ने जारागोजा से गोल रहित ड्रॉ खेलकर स्पेन की प्रथम डिविजन में वापसी सुनिश्चित की. टीम दूसरे स्थान पर चल रही मालोर्का से छह जबकि तीसरे स्थान पर चल रहे अलमेरिया से 12 अंक आगे है. शीर्ष दो टीमों को प्रथम डिविजन में स्वत: ही जगह मिलेगी.