फातोर्दा (गोवा): दो गोलों से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान ने रविवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को 3-2 से हरा दिया.
केरला ब्लास्टर्स ने गैरी हूपर (14वें) और कोस्टा एन (51वें मिनट) के गोल की मदद से मैच में 2-0 की बढ़त बना ली थी. लेकिन एटीके मोहन बागान ने बेहतरीन वापसी करते हुए मार्सिलिन्हो परेरा (59वें मिनट) और रॉय कृष्णा (65वें मिनट में पेनाल्टी पर और 87वें मिनट) के दो गोल के सहारे 3-2 से मुकाबला जीत लिया.
एटीके मोहन बागान की 14 मैचों में यह आठवीं जीत है. टीम के अब 27 अंक हो गए हैं और वह तालिका में दूसरे नंबर पर है. मौजूदा चैम्पियन अब टेबल टॉपर मुंबई सिटी से तीन अंक ही पीछे है.
-
FULL-TIME | #ATKMBKBFC
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
WHAT A WIN for @atkmohunbaganfc 🟢🔴#HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/HR1yAKrwfy
">FULL-TIME | #ATKMBKBFC
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 31, 2021
WHAT A WIN for @atkmohunbaganfc 🟢🔴#HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/HR1yAKrwfyFULL-TIME | #ATKMBKBFC
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 31, 2021
WHAT A WIN for @atkmohunbaganfc 🟢🔴#HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/HR1yAKrwfy
केरला ब्लास्टर्स को 15 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है और वह 15 अंकों के साथ नौवें नंबर पर कायम है. इस हार के साथ ही केरला का पिछले पांच मैचों से चला आ अजेयक्रम यहां आकर टूट गया.
केरला ने मुकाबले की शानदार शुरुआत की और पांचवें मिनट में ही सहल अब्दुल समद ने उसके लिए एक बड़ा मौका बनाया. लेकिन जॉर्डन मरे और समद के बीच तालमेल के अभाव के कारण केरला ने मौका गंवा दिया.
इसके बाद किबु विकुना की टीम ने 14वें मिनट में भी एक बेहतरीन मूव बनाया और टीम ने इस बार अपना खाता खोलने में कोई गलती नहीं की. इंग्लिश फॉरवर्ड गैरी हूपर ने संदीप सिंह के असिस्ट पर शानदार गोल करते हुए केरला को 1-0 से आगे कर दिया.
27वें मिनट में एटीके मोहन बागान के पास बराबरी करने का अवसर था. प्रबीर दास ने कॉर्नर से रॉय कृष्णा को एक क्रॉस दिया. कृष्णा ने इसे हेडर के जरिए नेट में डालने की कोशिश, लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो पाए. 30वें मिनट में दोनों टीमों के पास मौका था. पहले जहां कृष्णा एटीकेएमबी को बराबरी नहीं दिला पाए तो वहीं, मरे केरला की बढ़त को दोगुना करने से चूक गए.
40वें मिनट तक केरला 58 प्रतिशत बॉल पजेशन के साथ आक्रामक होकर खेल रही थी और पहले हाफ की समाप्ति तक उसने अपनी बढ़त को बरकरार रखा.
ISL-7 : चेन्नइयन को 2-0 से हराकर तीसरे स्थान पर पहुंचा हैदराबाद
दूसरे हाफ में भी केरला ने पहले हाफ जैसी ही शुरुआत की और 51वें मिट में ही एक गोल दागते हुए अपनी लीड को 2-0 तक पहुंचा दिया. केरला के लिए उसका दूसरा गोल कोस्टा एन ने कॉर्नर से किया.
मैच में दो गोलों से पिछड़ने के बाद मैरिनर्स की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही थी. लेकिन मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान ने अगले 15 मिनट में मैच को पूरी तरह से बदल दिया.
-
For netting the brace that helped @atkmohunbaganfc secure the WIN, @RoyKrishna21 is the Hero of the Match!#ATKMBKBFC #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/6vJTaEl0YS
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">For netting the brace that helped @atkmohunbaganfc secure the WIN, @RoyKrishna21 is the Hero of the Match!#ATKMBKBFC #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/6vJTaEl0YS
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 31, 2021For netting the brace that helped @atkmohunbaganfc secure the WIN, @RoyKrishna21 is the Hero of the Match!#ATKMBKBFC #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/6vJTaEl0YS
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 31, 2021
एटीकेएमबी के लिए अपना पदार्पण कर रहे मार्सिलिन्हो परेरा ने मौके का बखूबी फायदा उठाते हुए एटीकेएमबी के लिए पहला गोल दाग दिया. मार्सिलिन्हो बॉल को लेकर ब्लास्टर्स के नेट की ओर पहुंचे. केरला के गोलकीपर अल्बिनो गोम्स बॉल को पकड़ने के लिए आगे आ गए और मार्सिलिन्हो ने 59वें मिनट में मानवीर सिंह के असिस्ट पर गोल दाग दिया.
65वें मिनट में केरला आईएसएल इतिहास का अपना छठा पेनाल्टी खा बैठे और एटीके मोहन बागान को यहां बराबरी हासिल करने का शानदार मौका मिल गया. हबास के स्टार खिलाड़ी कृष्णा ने इस पेनाल्टी को गोल में तब्दील करने में कोई गलती नहीं की और एटीके मोहन बागान ने कृष्णा के गोल की मदद से 2-2 की बराबरी हासिल कर ली.
70वें मिनट तक दोनों टीमें अपनी पूरी क्षमता के साथ एक दूसरे के डिफेंस को भेदने के लिए प्रयासरत थी. 74वें मिनट में एटीकेएमबी के कार्ल मैक्हग को चौथी बार येलो कार्ड दिखाया गया और अब वह अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे.
एटीकेएमबी के लिए बराबरी का गोल करने वाले कृष्णा ने 87वें मिनट में अपने बाएं पैर से शानदार गोल करते हुए टीम को 3-2 की बढ़त दिला दी. कृष्णा का सीजन का यह नौवां गोल है और वह सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
गोल करने के अगले मिनट में ही कृष्णा को येलो कार्ड दिखा दिया गया. रेफरी ने 90वें मिनट में एक साथ चार खिलाड़ियों को येलो कार्ड दिखाया.
इसके मुकाबला इंजुरी टाइम में प्रवेश कर गया, जहां छह मिनट का और अतिरिक्त समय जोड़ा गया. एटीके मोहन बागान ने यहां अपनी बढ़त को कायम रखते हुए हारी हुई बाजी जीत ली.