ETV Bharat / sports

ISL-6 : नॉर्थईस्ट को 3-0 से हराकर अंकतालिका में टॉप पर पहुंचा ATK - आईएसएल

इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन के मैच में एटीके ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड 3-0 से हरा दिया है. नॉर्थईस्ट की ये इस सीजन की पहली हार है.

SUPER
INDIAN
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 10:44 PM IST

गुवाहाटी : दो बार की विजेता एटीके ने शनिवार को इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के मैच में मेजबान नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 3-0 से हरा दिया.

नॉर्थईस्ट की ये इस सीजन की पहली हार है. सात मैचों में अभी तक उसे दो जीत और चार ड्रॉ नसीब हुए हैं. वहीं इस जीत ने एटीके को अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंचा दिया है. एटीके के सात मैचों में चार जीत, तीन ड्रॉ और एक हार के साथ 14 अंक हैं.

कृष्णा रॉय
कृष्णा रॉय
एटीके की इस जीत के हीरो डेविड विलियम्स और कृष्णा रॉय रहे. कृष्णा ने दो गोल किए जबकि विलियम्स ने एटीके के लिए एक गोल किया. हालांकि कृष्णा से ज्यादा विलियम्स का खेल प्रभावी रहा क्योंकि दूसरे गोल में उन्होंने कृष्णा की मदद की थी. इसके अलावा मैदान पर कई मौक भी बनाए थे. उनके खेल से एटीके की गोल करने की संभावनाएं हर समय बरकरार रहीं.

पहला हाफ एटीके के नाम रहा. चौथे मिनट में असासमोह ग्यान ने अच्छा मूव बनाकर एटीके को चौंकाया था लेकिन आठवें मिनट में चोट के कारण बाहर जाने को मजबूर हुए. इसके बाद मेहमान टीम हावी हो गई और 11वें मिनट में अपना खाता खोल दिया.

आईएसएल का ट्वीट
आईएसएल का ट्वीट
पहला गोल खाने के बाद मेजबान टीम ने मेहमानों को रोकने का भरसक प्रयास किया लेकिन ऐसा हो नहीं सका और 35वें मिनट में दूसरा गोल करते हुए एटीके ने 2-0 की बढ़त बना ली.

ये भी पढ़े- भारतीय महिला फुटबॉल टीम दक्षिण एशियाई खेलों के फाइनल में पहुंची

एटीके लिए मैच का पहला गोल विलियम्स ने किया. ईदू गार्सिया से मिले एक लंबे पास पर प्रबीर दास ने राइट फ्लैंक से एक बेहतरीन क्रास बॉक्स में पहुंचे विलियम्स को दिया, जिस पर हेडर के जरिए गोल करते हुए विलियम्स ने एटीके का खाता खोल दिया. नॉर्थईस्ट के डिफेंडर ने गेंद को रोकने का प्रयास किया लेकिन वे नाकाम रहा.

डेविड विलियम्स
डेविड विलियम्स

इसके बाद एटीके ने अपना दूसरा गोल 35वें मिनट में किया. मेजबान टीम की खराब डिफेंडिंग का फायदा उठाकर कृष्णा ने अपनी टीम की बढ़त दोगुनी कर दी. कृष्णा को विलियम्स ने एक बेहतरीन पास दिया, जिसे उन्होंने जाया नहीं जाने दिया और एक डिफेंडर को छकाते हुए शांति से गेंद को पोस्ट में डाल दिया.

दो गोल की बढ़त के साथ दूसरे हाफ में आई एटीके पहले से ज्यादा आक्रामक थी. 53वें मिनट में उसने एक बड़ा मौका खो दिया. यहां विलियम्स ने कृष्णा को पास दिया जिनके सामने पूरा गोलपोस्ट था, लेकिन कृष्णा गेंद को सही दिशा नहीं दे सके और गेंद बाहर चली गई. यहां एटीके के पास से स्कोर 3-0 करने का मौका चला गया.

मैच के दौरान एटीके और नॉर्थईस्ट के खिलाड़ी
मैच के दौरान एटीके और नॉर्थईस्ट के खिलाड़ी

इसी तरह 64वें मिनट में विलियम्स ने एक और प्रयास किया जिसे नॉर्थईस्ट के गोलकीपर सुभाशीष ने रोक दिया. विलियम्स लगातार हमले कर रहे थे और नॉर्थईस्ट के लिए खतरा बने हुए थे.

90वें मिनट में हालांकि कोच ने उन्हें बाहर बुला लिया. मेजबान टीम को लगा कि अब गोल नहीं होगा और इसी लापरवाही का फायदा कृष्णा ने इंजुरी टाइम में उठा अपना दूसरा और एटीके का तीसरा गोल कर दिया.

गुवाहाटी : दो बार की विजेता एटीके ने शनिवार को इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के मैच में मेजबान नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 3-0 से हरा दिया.

नॉर्थईस्ट की ये इस सीजन की पहली हार है. सात मैचों में अभी तक उसे दो जीत और चार ड्रॉ नसीब हुए हैं. वहीं इस जीत ने एटीके को अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंचा दिया है. एटीके के सात मैचों में चार जीत, तीन ड्रॉ और एक हार के साथ 14 अंक हैं.

कृष्णा रॉय
कृष्णा रॉय
एटीके की इस जीत के हीरो डेविड विलियम्स और कृष्णा रॉय रहे. कृष्णा ने दो गोल किए जबकि विलियम्स ने एटीके के लिए एक गोल किया. हालांकि कृष्णा से ज्यादा विलियम्स का खेल प्रभावी रहा क्योंकि दूसरे गोल में उन्होंने कृष्णा की मदद की थी. इसके अलावा मैदान पर कई मौक भी बनाए थे. उनके खेल से एटीके की गोल करने की संभावनाएं हर समय बरकरार रहीं.

पहला हाफ एटीके के नाम रहा. चौथे मिनट में असासमोह ग्यान ने अच्छा मूव बनाकर एटीके को चौंकाया था लेकिन आठवें मिनट में चोट के कारण बाहर जाने को मजबूर हुए. इसके बाद मेहमान टीम हावी हो गई और 11वें मिनट में अपना खाता खोल दिया.

आईएसएल का ट्वीट
आईएसएल का ट्वीट
पहला गोल खाने के बाद मेजबान टीम ने मेहमानों को रोकने का भरसक प्रयास किया लेकिन ऐसा हो नहीं सका और 35वें मिनट में दूसरा गोल करते हुए एटीके ने 2-0 की बढ़त बना ली.

ये भी पढ़े- भारतीय महिला फुटबॉल टीम दक्षिण एशियाई खेलों के फाइनल में पहुंची

एटीके लिए मैच का पहला गोल विलियम्स ने किया. ईदू गार्सिया से मिले एक लंबे पास पर प्रबीर दास ने राइट फ्लैंक से एक बेहतरीन क्रास बॉक्स में पहुंचे विलियम्स को दिया, जिस पर हेडर के जरिए गोल करते हुए विलियम्स ने एटीके का खाता खोल दिया. नॉर्थईस्ट के डिफेंडर ने गेंद को रोकने का प्रयास किया लेकिन वे नाकाम रहा.

डेविड विलियम्स
डेविड विलियम्स

इसके बाद एटीके ने अपना दूसरा गोल 35वें मिनट में किया. मेजबान टीम की खराब डिफेंडिंग का फायदा उठाकर कृष्णा ने अपनी टीम की बढ़त दोगुनी कर दी. कृष्णा को विलियम्स ने एक बेहतरीन पास दिया, जिसे उन्होंने जाया नहीं जाने दिया और एक डिफेंडर को छकाते हुए शांति से गेंद को पोस्ट में डाल दिया.

दो गोल की बढ़त के साथ दूसरे हाफ में आई एटीके पहले से ज्यादा आक्रामक थी. 53वें मिनट में उसने एक बड़ा मौका खो दिया. यहां विलियम्स ने कृष्णा को पास दिया जिनके सामने पूरा गोलपोस्ट था, लेकिन कृष्णा गेंद को सही दिशा नहीं दे सके और गेंद बाहर चली गई. यहां एटीके के पास से स्कोर 3-0 करने का मौका चला गया.

मैच के दौरान एटीके और नॉर्थईस्ट के खिलाड़ी
मैच के दौरान एटीके और नॉर्थईस्ट के खिलाड़ी

इसी तरह 64वें मिनट में विलियम्स ने एक और प्रयास किया जिसे नॉर्थईस्ट के गोलकीपर सुभाशीष ने रोक दिया. विलियम्स लगातार हमले कर रहे थे और नॉर्थईस्ट के लिए खतरा बने हुए थे.

90वें मिनट में हालांकि कोच ने उन्हें बाहर बुला लिया. मेजबान टीम को लगा कि अब गोल नहीं होगा और इसी लापरवाही का फायदा कृष्णा ने इंजुरी टाइम में उठा अपना दूसरा और एटीके का तीसरा गोल कर दिया.

Intro:Body:

ISL-6 : नॉर्थईस्ट को 3-0 से हराकर अंकतालिका में टॉप पर पहुंचा ATK





इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन के मैच में एटीके ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड 3-0 से हरा दिया है. नॉर्थईस्ट की ये इस सीजन की पहली हार है.





गुवाहाटी : दो बार की विजेता एटीके ने शनिवार को इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के मैच में मेजबान नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 3-0 से हरा दिया.

नॉर्थईस्ट की ये इस सीजन की पहली हार है. सात मैचों में अभी तक उसे दो जीत और चार ड्रॉ नसीब हुए हैं. वहीं इस जीत ने एटीके को अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंचा दिया है. एटीके के सात मैचों में चार जीत, तीन ड्रॉ और एक हार के साथ 14 अंक हैं.

एटीके की इस जीत के हीरो डेविड विलियम्स और कृष्णा रॉय रहे. कृष्णा ने दो गोल किए जबकि विलियम्स ने एटीके के लिए एक गोल किया. हालांकि कृष्णा से ज्यादा विलियम्स का खेल प्रभावी रहा क्योंकि दूसरे गोल में उन्होंने कृष्णा की मदद की थी. इसके अलावा मैदान पर कई मौक भी बनाए थे. उनके खेल से एटीके की गोल करने की संभावनाएं हर समय बरकरार रहीं.

पहला हाफ एटीके के नाम रहा. चौथे मिनट में असासमोह ग्यान ने अच्छा मूव बनाकर एटीके को चौंकाया था लेकिन आठवें मिनट में चोट के कारण बाहर जाने को मजबूर हुए. इसके बाद मेहमान टीम हावी हो गई और 11वें मिनट में अपना खाता खोल दिया.

पहला गोल खाने के बाद मेजबान टीम ने मेहमानों को रोकने का भरसक प्रयास किया लेकिन ऐसा हो नहीं सका और 35वें मिनट में दूसरा गोल करते हुए एटीके ने 2-0 की बढ़त बना ली.



एटीके लिए मैच का पहला गोल विलियम्स ने किया. ईदू गार्सिया से मिले एक लंबे पास पर प्रबीर दास ने राइट फ्लैंक से एक बेहतरीन क्रास बॉक्स में पहुंचे विलियम्स को दिया, जिस पर हेडर के जरिए गोल करते हुए विलियम्स ने एटीके का खाता खोल दिया. नॉर्थईस्ट के डिफेंडर ने गेंद को रोकने का प्रयास किया लेकिन वे नाकाम रहा.



इसके बाद एटीके ने अपना दूसरा गोल 35वें मिनट में किया. मेजबान टीम की खराब डिफेंडिंग का फायदा उठाकर कृष्णा ने अपनी टीम की बढ़त दोगुनी कर दी. कृष्णा को विलियम्स ने एक बेहतरीन पास दिया, जिसे उन्होंने जाया नहीं जाने दिया और एक डिफेंडर को छकाते हुए शांति से गेंद को पोस्ट में डाल दिया.



दो गोल की बढ़त के साथ दूसरे हाफ में आई एटीके पहले से ज्यादा आक्रामक थी. 53वें मिनट में उसने एक बड़ा मौका खो दिया. यहां विलियम्स ने कृष्णा को पास दिया जिनके सामने पूरा गोलपोस्ट था, लेकिन कृष्णा गेंद को सही दिशा नहीं दे सके और गेंद बाहर चली गई. यहां एटीके के पास से स्कोर 3-0 करने का मौका चला गया.



इसी तरह 64वें मिनट में विलियम्स ने एक और प्रयास किया जिसे नॉर्थईस्ट के गोलकीपर सुभाशीष ने रोक दिया. विलियम्स लगातार हमले कर रहे थे और नॉर्थईस्ट के लिए खतरा बने हुए थे.

90वें मिनट में हालांकि कोच ने उन्हें बाहर बुला लिया. मेजबान टीम को लगा कि अब गोल नहीं होगा और इसी लापरवाही का फायदा कृष्णा ने इंजुरी टाइम में उठा अपना दूसरा और एटीके का तीसरा गोल कर दिया.






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.