ETV Bharat / sports

कोविड-19 के कारण फीफा विश्व कप 2022 एशिया क्वालीफायर्स हुए स्थगित - FIFA World Cup Qatar 2022

कोविड-19 महामारी के कारण 2022 फीफा विश्व कप और 2023 एएफसी एशियाई कप के लिए एशिया में होने वाले आगामी क्वालीफाइंग मैचों को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Asia's FIFA 2022 World Cup
Asia's FIFA 2022 World Cup
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 4:15 PM IST

कुआलालम्पुर : एएफसी ने बुधवार को एक बयान में कहा, ''कई देशों में वर्तमान कोविड-19 स्थिति को देखते हुए, फीफा और एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने संयुक्त रूप से फैसला किया है कि फीफा विश्व कप कतर 2022 और एएफसी एशियाई कप चीन 2023 के लिए आगामी क्वालीफाइंग मैच, जोकि मूल रूप से अक्टूबर और नवंबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय मैच विंडों के दौरान होने थे, उसे अब 2021 में पुनर्निर्धारित की जाएगी."

AFC
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी)

एएफसी ने कहा, " सभी भागीदारों की स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फीफा और एएफसी साथ में मिलकर काम करना जारी रखेंगे ताकि इन क्षेत्रों में महामारी की स्थिति पर निगरानी का काम सुचारू तौर पर चलता रहे. साथ ही अगली तारीखों पर भी काम करना बाकी है जो फिलहाल तय नहीं की गई हैं."

परिसंघ ने साथ ही कहा कि दो टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग मैचों के अगले राउंड की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.

FIFA
फीफा

इससे पहले फीफा ने कतर में होने वाले फीफा विश्व कप 2022 के मैचों का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. ये पूरा टूर्नामेंट अल बायत स्टेडियम, लुसैल स्टेडियम और खलीफा स्टेडियम समेत नवनिर्मित कुल 8 अलग-अलग स्टेडियमों में खेला जाएगा.

कुआलालम्पुर : एएफसी ने बुधवार को एक बयान में कहा, ''कई देशों में वर्तमान कोविड-19 स्थिति को देखते हुए, फीफा और एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने संयुक्त रूप से फैसला किया है कि फीफा विश्व कप कतर 2022 और एएफसी एशियाई कप चीन 2023 के लिए आगामी क्वालीफाइंग मैच, जोकि मूल रूप से अक्टूबर और नवंबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय मैच विंडों के दौरान होने थे, उसे अब 2021 में पुनर्निर्धारित की जाएगी."

AFC
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी)

एएफसी ने कहा, " सभी भागीदारों की स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फीफा और एएफसी साथ में मिलकर काम करना जारी रखेंगे ताकि इन क्षेत्रों में महामारी की स्थिति पर निगरानी का काम सुचारू तौर पर चलता रहे. साथ ही अगली तारीखों पर भी काम करना बाकी है जो फिलहाल तय नहीं की गई हैं."

परिसंघ ने साथ ही कहा कि दो टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग मैचों के अगले राउंड की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.

FIFA
फीफा

इससे पहले फीफा ने कतर में होने वाले फीफा विश्व कप 2022 के मैचों का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. ये पूरा टूर्नामेंट अल बायत स्टेडियम, लुसैल स्टेडियम और खलीफा स्टेडियम समेत नवनिर्मित कुल 8 अलग-अलग स्टेडियमों में खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.