कुआलालंपुर : एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने कहा कि 16 टीमें कतर के केंद्रीकृत स्थल जायेंगी और 14 सितंबर से शुरू होने वाले ग्रुप चरण को पूरा करेंगी. इन टीमों में सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से चार-चार टीमें भी शामिल हैं.
कोरोना वायरस महामारी के कारण फरवरी के बाद से एशिया के शीर्ष क्लब टूर्नामेंट के मुकाबले नहीं खेले गये हैं. ग्रुप चरण से आगे बढ़ने वाली टीमें कतर में ही रहेंगी और राउंड 16 से तीन अक्टूबर को होने वाले पश्चिमी क्षेत्र के सेमीफाइनल तक एक चरण के नाकआउट मैच खेलेंगी.
-
It's confirmed.
— #ACL2020 (@TheAFCCL) July 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🇶🇦 Qatar will host #ACL2020 in the West region!https://t.co/uoGrjJEfcu
">It's confirmed.
— #ACL2020 (@TheAFCCL) July 16, 2020
🇶🇦 Qatar will host #ACL2020 in the West region!https://t.co/uoGrjJEfcuIt's confirmed.
— #ACL2020 (@TheAFCCL) July 16, 2020
🇶🇦 Qatar will host #ACL2020 in the West region!https://t.co/uoGrjJEfcu
इन 39 मैचों से पश्चिमी क्षेत्र से फाइनल की एक टीम तय होगी. एएफसी ने कहा कि टूर्नामेंट के दूसरे हाफ के आयोजन के लिये पूर्वी एशिया से दिलचस्पी दिखाने वाले संभावित मेजबान देश को 24 जुलाई तक अपनी दावेदारी सौंपनी होगी. एशियाई चैम्पियंस लीग के पूर्वी क्षेत्र ग्रुप में आस्ट्रेलिया, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया की टीमें शामिल हैं.