ETV Bharat / sports

एएफसी एशियन कप को भारत लाने के लिए शुक्रिया: आशालता - indian women footballer ashalata

भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान आशालता ने कहा, " एएफसी एशियन कप में खेलना मेरा सपना था और अब हम ही इसकी मेजबानी कर कर रहे हैं. इसके लिए मैं एआईएफएफ और महिला समिति को धन्यवाद देना चाहती हूं."

Indian women football team
Indian women football team
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 5:14 PM IST

नई दिल्ली: भारत को एएफसी महिला एशियन कप 2022 फाइनल्स की मेजबानी मिलने पर भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की है. हालांकि टूर्नामेंट के आयोजन स्थल का अभी फैसला नहीं हुआ है. जिसपर बाद में निर्णय लिया जाएगा.

भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान आशालता देवी ने इस बीच कहा है कि एएफसी महिला एशियन कप में खेलना उनका सपना होगा.

आशालता ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की वेबसाइट पर कहा, " एएफसी एशियन कप में खेलना मेरा सपना था और अब हम ही इसकी मेजबानी कर कर रहे हैं. मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं. इसके लिए मैं एआईएफएफ और महिला समिति को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने टूर्नामेंट को भारत में कराने के लिए काफी प्रयास किए. ये बहुत बड़ा कदम है. पूरे महाद्वीप की नजरें हम पर ही होंगी."

Ashalata indian women football team captain
आशालता
उन्होंने एक व्यक्तिगत किस्सा भी साझा किया, जिसमें उनके और खिलाड़ियों को मंच के महत्व को दर्शाया गया है.कप्तान ने कहा, " जबसे मैंने फुटबॉल खेलना शुरू किया है, तब से मेरा कोई भी मैच मेरी मां ने नहीं दिखा है. मैं सही समय का इंतजार कर रही हूं, जो अब 2022 में आने वाला है. मैं मां को एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ अपना मैच देखने के लिए बुलाना चाहती हूं."भारतीय महिला फुटबॉल की टीम की मुख्य कोच मेमोल रॉकी ने कहा कि वो भी इस टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हैं और उन्हें विश्वास है कि उनकी टीम इसमें बेहतर प्रदर्शन करेगी.कोच ने कहा, " भारत में इस टूर्नामेंट के होने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. इसके लिए मैं एआईएफएफ को शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जो इसे भारत में लेकर आए. इसकी तैयारियों के लिए हमारे पास डेढ़ साल का समय है और मुझे विश्वास है कि हम अच्छी लय में होंगे. मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमें सपोर्ट करने के लिए आएंगे और खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगी."टीम की गोलकीपर अदिती चौहान ने इसे एक बहुत बड़ा मौका बताया और साथ ही कहा कि उनके ऊपर ये एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.उन्होंने कहा, "खुद को साबित करने का हमारे पास ये एक अच्छा मौका है. लेकिन साथ ही हमारे ऊपर एक बहुत जिम्मेदारी भी है कि हम अपने समर्थकों की उम्मीदों पर खरे उतरें."एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने हाल ही AIFF को AFC महिला एशिया कप 2022 फाइनल्स की मेजबानी करने को अपनी मंजूरी दी है.भारत को अगले साल 17 फरवरी से 7 मार्च तक फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी भी करनी है. AIFF ने इससे पहले 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की थी. इसके अलावा वो 2016 में AFC U 16 चैंपियनशिप की भी मेजबानी कर चुका है.

नई दिल्ली: भारत को एएफसी महिला एशियन कप 2022 फाइनल्स की मेजबानी मिलने पर भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की है. हालांकि टूर्नामेंट के आयोजन स्थल का अभी फैसला नहीं हुआ है. जिसपर बाद में निर्णय लिया जाएगा.

भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान आशालता देवी ने इस बीच कहा है कि एएफसी महिला एशियन कप में खेलना उनका सपना होगा.

आशालता ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की वेबसाइट पर कहा, " एएफसी एशियन कप में खेलना मेरा सपना था और अब हम ही इसकी मेजबानी कर कर रहे हैं. मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं. इसके लिए मैं एआईएफएफ और महिला समिति को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने टूर्नामेंट को भारत में कराने के लिए काफी प्रयास किए. ये बहुत बड़ा कदम है. पूरे महाद्वीप की नजरें हम पर ही होंगी."

Ashalata indian women football team captain
आशालता
उन्होंने एक व्यक्तिगत किस्सा भी साझा किया, जिसमें उनके और खिलाड़ियों को मंच के महत्व को दर्शाया गया है.कप्तान ने कहा, " जबसे मैंने फुटबॉल खेलना शुरू किया है, तब से मेरा कोई भी मैच मेरी मां ने नहीं दिखा है. मैं सही समय का इंतजार कर रही हूं, जो अब 2022 में आने वाला है. मैं मां को एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ अपना मैच देखने के लिए बुलाना चाहती हूं."भारतीय महिला फुटबॉल की टीम की मुख्य कोच मेमोल रॉकी ने कहा कि वो भी इस टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हैं और उन्हें विश्वास है कि उनकी टीम इसमें बेहतर प्रदर्शन करेगी.कोच ने कहा, " भारत में इस टूर्नामेंट के होने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. इसके लिए मैं एआईएफएफ को शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जो इसे भारत में लेकर आए. इसकी तैयारियों के लिए हमारे पास डेढ़ साल का समय है और मुझे विश्वास है कि हम अच्छी लय में होंगे. मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमें सपोर्ट करने के लिए आएंगे और खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगी."टीम की गोलकीपर अदिती चौहान ने इसे एक बहुत बड़ा मौका बताया और साथ ही कहा कि उनके ऊपर ये एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.उन्होंने कहा, "खुद को साबित करने का हमारे पास ये एक अच्छा मौका है. लेकिन साथ ही हमारे ऊपर एक बहुत जिम्मेदारी भी है कि हम अपने समर्थकों की उम्मीदों पर खरे उतरें."एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने हाल ही AIFF को AFC महिला एशिया कप 2022 फाइनल्स की मेजबानी करने को अपनी मंजूरी दी है.भारत को अगले साल 17 फरवरी से 7 मार्च तक फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी भी करनी है. AIFF ने इससे पहले 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की थी. इसके अलावा वो 2016 में AFC U 16 चैंपियनशिप की भी मेजबानी कर चुका है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.