ETV Bharat / sports

कोरोनावायरस से पीड़ित पाए गए आर्सेनल के अर्टेटा और चेल्सी के कैलम - आर्सेनल

अर्टेटा ने कहा, "ये काफी निराशाजनक है. अच्छा नहीं महसूस करने के बाद मैंने टेस्ट कराए और मेरे कोरोनावायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई. जब निर्देश मिलेगा, तब मैं काम पर लौटूंगा."

Mikel Arteta
Mikel Arteta
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 5:57 PM IST

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब आर्सेनल के मुख्य कोच मिकेल अर्टेटा और चेल्सी के कैलम हडसन ओडोई को कोरोनावायरस से पीड़ित पाया गया है. आर्सेनल ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि उसने अपना लंदन कॉलोनी ट्रेनिंग सेंटर बंद कर दिया है.

Mikel Arteta
मिकेल अर्टेटा

अर्टेटा ने कहा, "ये काफी निराशाजनक है. अच्छा नहीं महसूस करने के बाद मैंने टेस्ट कराए और मेरे कोरोनावायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई. जब निर्देश मिलेगा, तब मैं काम पर लौटूंगा."

tested positive players and coaches
कोरोनावायरस से पीड़ित खिलाड़ी और कोच

दूसरी ओर, चेल्सी ने कहा है कि कैलम ने कोरोनावायरस के लक्षण दिखाए थे और तब से वो एहतियात के तौर पर ट्रेनिंग पर नहीं आ रहे हैं.

Mikel Arteta
मिकेल अर्टेटा

इस बीच, लिस्टर सिटी के कुछ खिलाड़ियों के अंदर भी कोरोनावायरस के लक्षण मिले हैं और इस कारण इन्हें बाकी की टीम से अलग कर दिया गया है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को महामारी करार दिया है. इससे दुनिया भर में सवा लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं और अब तक 4600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

Mikel Arteta
मिकेल अर्टेटा

इसके अलावा फुटबॉल जगत की बात की जाए तो ला लीगा को भी अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया है. ला लीगा ने ये फैसला एनबीए के सस्पेंड होने के बाद लिया है. बता दें कि एनबीए के सस्पेंड होने के बाद रियाल मैड्रिड ने अपनी सीनियर टीम के खेलने पर रोक लगा थी जिसके बाद ला लीगा को ये फैसला लेना पड़ा.

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब आर्सेनल के मुख्य कोच मिकेल अर्टेटा और चेल्सी के कैलम हडसन ओडोई को कोरोनावायरस से पीड़ित पाया गया है. आर्सेनल ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि उसने अपना लंदन कॉलोनी ट्रेनिंग सेंटर बंद कर दिया है.

Mikel Arteta
मिकेल अर्टेटा

अर्टेटा ने कहा, "ये काफी निराशाजनक है. अच्छा नहीं महसूस करने के बाद मैंने टेस्ट कराए और मेरे कोरोनावायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई. जब निर्देश मिलेगा, तब मैं काम पर लौटूंगा."

tested positive players and coaches
कोरोनावायरस से पीड़ित खिलाड़ी और कोच

दूसरी ओर, चेल्सी ने कहा है कि कैलम ने कोरोनावायरस के लक्षण दिखाए थे और तब से वो एहतियात के तौर पर ट्रेनिंग पर नहीं आ रहे हैं.

Mikel Arteta
मिकेल अर्टेटा

इस बीच, लिस्टर सिटी के कुछ खिलाड़ियों के अंदर भी कोरोनावायरस के लक्षण मिले हैं और इस कारण इन्हें बाकी की टीम से अलग कर दिया गया है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को महामारी करार दिया है. इससे दुनिया भर में सवा लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं और अब तक 4600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

Mikel Arteta
मिकेल अर्टेटा

इसके अलावा फुटबॉल जगत की बात की जाए तो ला लीगा को भी अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया है. ला लीगा ने ये फैसला एनबीए के सस्पेंड होने के बाद लिया है. बता दें कि एनबीए के सस्पेंड होने के बाद रियाल मैड्रिड ने अपनी सीनियर टीम के खेलने पर रोक लगा थी जिसके बाद ला लीगा को ये फैसला लेना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.