रियो डी जनेरियो: अर्जेटीना के पूर्व इंटरनेशनल स्ट्राइकर माउरो बोसेली ने दो साल के साथ के बाद ब्राजीलियाई सेरी ए क्लब कोरिंथियंस को अलविदा कह दिया है. 35 साल के बोसेली का साओ पाउलो के इस क्लब के साथ करार 31 दिसम्बर को समाप्त हो रहा है. अब वह फ्री एजेंट हो गए हैं और अपनी मर्जी से कोई भी क्लब ज्वाइन कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह अर्जेटीना के ही किसी अन्य क्लब के साथ करार कर सकते हैं या फिर उनके मेक्सिको जाने की सम्भावना है.
-
Gracias @Corinthians 🖤🤍 pic.twitter.com/DlGKhJpfFo
— Mauro Boselli (@mauroboselli) December 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Gracias @Corinthians 🖤🤍 pic.twitter.com/DlGKhJpfFo
— Mauro Boselli (@mauroboselli) December 24, 2020Gracias @Corinthians 🖤🤍 pic.twitter.com/DlGKhJpfFo
— Mauro Boselli (@mauroboselli) December 24, 2020
FIFA ने 32 टीमों के महिला विश्व कप के कोटे की घोषणा की
जनवरी 2019 में क्लब के साथ करार करने के बाद से बोसेली चोट से परेशान थे. वह इस दौरान कोरिंथियंस के लिए सभी इवेंट्स में 72 मैचो मे सिर्फ 17 गोल कर सके.
बोका जूनियर्स के लिए खेलते हुए अपना करियर शुरू करने वाले बोसेली ने अपने देश के लिए चार मैच खेले हैं.