ETV Bharat / sports

अर्जेंटीना की विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे लुइस ब्राउन का निधन - लुइस ब्राउन

अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी जोस लुइस ब्राउन का अल्जाइमर बीमारी के कारण निधन हो गया है. लुइस ब्राउन 1986 के विश्व वजेता टीम के सदस्य थे.

luise brown
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 11:39 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 10:26 PM IST

हैदराबाद : अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी और 1986 के विश्व वजेता टीम के सदस्य जोस लुइस ब्राउन का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है. लुइस अल्जाइमर बीमारी से पीड़ित थे. वे 62 वर्ष के थे और साथियों के बीच टाटा नाम से प्रचिलित थे.

लुइस ब्राउन
लुइस ब्राउन
लुइस ने अर्जेंटीना के लिए 36 मैच खेले थे और उनहोंने साल 1986 में विश्वकप फाइनल मुकाबले में पश्र्चिम जर्मनी के खिलाफ पहला गोल किया था. अर्जेंटीना ने ये मुकाबला 3-2 से जीता था.खिलाड़ी के तौर पर संन्यास लेने के बाद उन्होंने अर्जेंटीना अंडर -23 टीम के कोच के रूप में काम किया और साल 2008 के ओलंपिक में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस टीम में लियोनल मैसी, जुआन रोआन रिक्वेलमे और सर्जियो एग्वेरा शामिल थे.

हैदराबाद : अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी और 1986 के विश्व वजेता टीम के सदस्य जोस लुइस ब्राउन का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है. लुइस अल्जाइमर बीमारी से पीड़ित थे. वे 62 वर्ष के थे और साथियों के बीच टाटा नाम से प्रचिलित थे.

लुइस ब्राउन
लुइस ब्राउन
लुइस ने अर्जेंटीना के लिए 36 मैच खेले थे और उनहोंने साल 1986 में विश्वकप फाइनल मुकाबले में पश्र्चिम जर्मनी के खिलाफ पहला गोल किया था. अर्जेंटीना ने ये मुकाबला 3-2 से जीता था.खिलाड़ी के तौर पर संन्यास लेने के बाद उन्होंने अर्जेंटीना अंडर -23 टीम के कोच के रूप में काम किया और साल 2008 के ओलंपिक में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस टीम में लियोनल मैसी, जुआन रोआन रिक्वेलमे और सर्जियो एग्वेरा शामिल थे.
Intro:Body:



अर्जेंटीना की विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे लुइस ब्राउन का निधन





 

अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी जोस लुइस ब्राउन का अल्जाइमर बीमारी के कारण निधन हो गया है.



हैदराबाद : अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी और 1986 के विश्व वजेता टीम के सदस्य जोस लुइस ब्राउन का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है. लुइस अल्जाइमर बीमारी से पीड़ित थे. वे 62 वर्ष के थे और साथियों के बीच टाटा नाम से प्रचिलित थे.

लुइस ने अर्जेंटीना के लिए 36 मैच खेले थे और उनहोंने साल 1986 में विश्वकप फाइनल मुकाबले में पश्र्चिम जर्मनी के खिलाफ पहला गोल किया था. अर्जेंटीना ने ये मुकाबला 3-2 से जीता था.

खिलाड़ी के तौर पर संन्यास लेने के बाद उन्होंने अर्जेंटीना अंडर -23 टीम के कोच के रूप में काम किया और साल 2008 के ओलंपिक में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस टीम में लियोनल मैसी, जुआन रोआन रिक्वेलमे और सर्जियो एग्वेरा शामिल थे.


Conclusion:
Last Updated : Sep 26, 2019, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.