तुरिन (इटली): यूवेंटस फुटबॉल क्लब ने चैंपियंस लीग से बाहर होने के बाद शनिवार को टीम के कोच मॉरीजियो सारी को उनके पद से हटा दिया. इसके कुछ घंटों बाद ही एंड्रिया पिरलो को नया हेड कोच नियुक्त किया गया.
इटली की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग का खिताब जीतने के बाद भी सारी को चैंपियंस लीग के अंतिम-16 मैच में लियोन के खिलाफ टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने का खामियाजा भुगतना पड़ा.
-
OFFICIAL ✍️ | Andrea Pirlo is the new coach of the First Team.https://t.co/riVxl1enbJ#CoachPirlo pic.twitter.com/pf9QRbJ6Ll
— JuventusFC (#Stron9er 🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆) (@juventusfcen) August 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">OFFICIAL ✍️ | Andrea Pirlo is the new coach of the First Team.https://t.co/riVxl1enbJ#CoachPirlo pic.twitter.com/pf9QRbJ6Ll
— JuventusFC (#Stron9er 🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆) (@juventusfcen) August 8, 2020OFFICIAL ✍️ | Andrea Pirlo is the new coach of the First Team.https://t.co/riVxl1enbJ#CoachPirlo pic.twitter.com/pf9QRbJ6Ll
— JuventusFC (#Stron9er 🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆) (@juventusfcen) August 8, 2020
क्लब की ओर से जारी बयान के मुताबिक, "क्लब लगातार नौवीं चैंपियनशिप (घरेलू) जीत के साथ यूवेंटस के इतिहास में एक नया पृष्ठ लिखने के लिए कोच को धन्यवाद देना चाहता है."
सारी को बर्खास्त करने के कुछ ही घंटों बाद एंड्रिया पिरलो को दो साल के अनुबंध पर यूवेंटस के नया हेड कोच बनाया गया है.
पिरलो को पिछले महीने ही क्लब के अंडर -23 के मुख्य कोच बनाया गया था. 41 वर्षीय पिरलो के लिए एक बड़ी चुनौती होगी, जिन्होंने पहले कभी यूथ या सीनियर लेवल पर मैनेज नहीं किया है.
इस बारे में सोशल मीडिया पर भी आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी गई.
इससे पहले क्लब ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान जारी कर बताया था, "जुवेंतस फुटबाल क्लब इस बात की घोषणा करता है कि माउरीजियो सारी को पहली टीम के उनके पद से हटा दिया है."
बता दें कि चेल्सी और नापोली के कोच ने पिछले साल जून में जुवेंतस के कोच का कार्यभार संभाला था. उन्होंने क्लब के साथ तीन साल का करार किया था.
सारी ने पिछले महीने ही टीम को सेरी-ए खिताब दिलाया था जो क्लब का लगातार नौवां खिताब था.
सारी ने पहले कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि क्लब के साथ उनका भविष्य शुक्रवार को होने वाले चैम्पियंस लीग के राउंड-16 के लियोन के साथ होने वाले मैच पर निर्भर नहीं करता.