बार्सिलोना : लियोनेल मेस्सी स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में लगातार पांचवें मैच में गोल करने में नाकाम रहे जिससे बार्सिलोना को 10 खिलाड़ियों से खेल रहे एल्वेस के खिलाफ मैच 1-1 से ड्रा खेलना पड़ा.
एल्वेस ने 31वें मिनट में लुई रियोजा के गोल से बढ़त बना दी थी लेकिन 62वें मिनट में जोटा का लाल कार्ड मिल गया. इसके बाद एंटोनियो ग्रीजमैन ने बार्सिलोना की तरफ से बराबरी का गोल किया. मेसी लीग में अब तक केवल एक गोल कर पाये हैं. यह गोल भी उन्होंने पहले मैच में पेनल्टी पर किया था.
इस बीच जोओ फेलिक्स के दो गोल की मदद से एटलेटिको मैड्रिड ने ओसासुना को 3-1 से हराया. पुर्तगाल के 20 वर्षीय फारवर्ड फेलिक्स का यह इस सत्र में आठ मैचों में पांचवां गोल है.
एक अन्य मैच में रीयाल मैड्रिड ने करीम बेंजामा के दो गोल की बदौलत हुएस्का को 4-1 से हराया.