कोलकाता: आइजोल एफसी आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को यहां नेरोका एफसी का सामना करेगा तो वह ग्रुप बी में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करने पर ध्यान देगा.
आइजोल एफसी ने पहले चरण के अपने अंतिम मैच में चेन्नई सिटी एफसी को 3-0 से हराया था. इससे उसका शीर्ष छह में स्थान पक्का नहीं हुआ लेकिन तीन अंक मिलने से वह दूसरे चरण में आत्मविश्वास के साथ उतरेगा. आइजोल के अभी ग्रुप बी में 11 मैचों में 15 अंक हैं.
रियल कश्मीर के मैसन राबर्टसन पर लगा चार मैच का प्रतिबंध हटा
आइजोल एफसी के मुख्य कोच यान लॉउ ने कहा, "यह हमारे लिए मुश्किल मैच होगा क्योंकि नेरोका अंक हासिल करने के लिए बेताब है."
नेरोका को दूसरे चरण के पहले मैच में इंडियन एरोज ने 3-0 से हराया था. इससे वह ग्रुप बी में 11 मैचों में आठ अंक लेकर चौथे स्थान पर बना हुआ है.
नेरोका पर अब दूसरी डिवीजन में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है और इससे बचने के लिए उसे अपने बाकी बचे तीन मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. इसकी शुरुआत वह अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी आइजोल पर जीत से करना चाहेगा.