नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने ऑनलाइन बैठक के दौरान AIFF मास्टर्स कार्यक्रम के पहले बैच के वर्चुअल सत्र की शुरुआत की. AIFF मास्टर्स देश के सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों में पहला और एकमात्र खेल प्रबंधन कोर्स है. बैठक में पटेल के अलावा, सीनियर उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता, AIFF के महासचिव कुशाल दास और सभी विभागों के प्रमुखों ने भाग लिया.
पटेल ने कहा, "ये अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का एक अनूठा कार्यक्रम है. मैं वास्तव में खुश हूं कि पहला बैच 2020 में शुरू हो रहा है. मुझे पता है कि बहुत सारे लोग फुटबॉल के बारे में भावुक हैं. लेकिन हमारे देश में अधिक प्रतिभावान फुटबॉल प्रशासक नहीं हैं. फुटबॉल पेशेवरों की एक नई पीढी की आवश्यकता है और इसलिए, हमने इस मास्टर्स कार्यक्रम को शुरू करने का फैसला किया है."
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते अब हर खेल एसोसिएशन हर समस्या का समाधान डिजिटली ढूंढ रही है जिसमें शूटिंग फेडरेशन के बाद AIFF का नाम भी जुड़ गया है.
शूटिंग फेडरेशन ने ऑनलाइन क्लासेस के साथ ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप की भी शूरूआत कर दी है.