ETV Bharat / sports

नापोली के खिलाफ गोल के बाद छेत्री ने बांधे मेसी की तारीफों के पुल

लियो मेसी के ओर से नापोली को खिलाफ मारे गए शानदार गोल की तारिफ करते हुए भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा है कि लाइव फुटबॉल देखने के लिए देर तक जागना-पूरी तरह से सही रहा.

लियो मेसी छेत्री
लियो मेसी छेत्री
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 7:35 PM IST

नई दिल्ली: स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने यूईएफए चैम्पियंस लीग के राउंड-16 में नापोली के खिलाफ गोल कर टीम को जीत दिलाई और इसके बाद भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने मेसी की तारीफ की है.

छेत्री ने हाथ जोड़ते हुए इमोजी के साथ ट्वीट किया, "मेसी. लाइव फुटबॉल देखने के लिए देर तक जागना-पूरी तरह से सही रहा."

भारतीय कप्तान सुनील छेत्री
भारतीय कप्तान सुनील छेत्री

बार्सिलोना ने नापोली को 3-1 से हरा दिया. मेसी ने 23वें मिनट में गोल किया.

  • Stayed late after ages to watch live football - completely worth .

    — Sunil Chhetri (@chetrisunil11) August 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बार्सिलोना ने 10वें मिनट में क्लेमेंट लेग्मेंट के गोल के दम पर स्पेनिश क्लब को बढ़त दिला दी. मेसी ने फिर 23वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया. मेसी ने नापोली के तीन डिफेंडरों को छकाया, इस दौरान हालांकि उनका संतुलन बिगड़ा, लेकिन वो संभलने में सफल रहे और फिर गेंद को आसानी से गोलपोस्ट में डाल दिया.

सात मिनट बाद उन्होंने एक और गोल कर दिया था लेकिन वीएआर के कारण उनका दूसरा गोल रद कर दिया गया. लुइस सुआरेज ने फिर पहले हाफ के अतिरिक्त समय में पेनाल्टी पर गोल कर बार्सिलोना के लिए तीसरा गोल कर दिया.

लोरेंजो इनसिग्ने ने भी पहले हाफ में पेनाल्टी पर गोल कर नापोली का खाता खोला, लेकिन वो इसके बाद स्पेनिश क्लब की बारबरी भी नहीं कर पाई.

नई दिल्ली: स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने यूईएफए चैम्पियंस लीग के राउंड-16 में नापोली के खिलाफ गोल कर टीम को जीत दिलाई और इसके बाद भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने मेसी की तारीफ की है.

छेत्री ने हाथ जोड़ते हुए इमोजी के साथ ट्वीट किया, "मेसी. लाइव फुटबॉल देखने के लिए देर तक जागना-पूरी तरह से सही रहा."

भारतीय कप्तान सुनील छेत्री
भारतीय कप्तान सुनील छेत्री

बार्सिलोना ने नापोली को 3-1 से हरा दिया. मेसी ने 23वें मिनट में गोल किया.

  • Stayed late after ages to watch live football - completely worth .

    — Sunil Chhetri (@chetrisunil11) August 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बार्सिलोना ने 10वें मिनट में क्लेमेंट लेग्मेंट के गोल के दम पर स्पेनिश क्लब को बढ़त दिला दी. मेसी ने फिर 23वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया. मेसी ने नापोली के तीन डिफेंडरों को छकाया, इस दौरान हालांकि उनका संतुलन बिगड़ा, लेकिन वो संभलने में सफल रहे और फिर गेंद को आसानी से गोलपोस्ट में डाल दिया.

सात मिनट बाद उन्होंने एक और गोल कर दिया था लेकिन वीएआर के कारण उनका दूसरा गोल रद कर दिया गया. लुइस सुआरेज ने फिर पहले हाफ के अतिरिक्त समय में पेनाल्टी पर गोल कर बार्सिलोना के लिए तीसरा गोल कर दिया.

लोरेंजो इनसिग्ने ने भी पहले हाफ में पेनाल्टी पर गोल कर नापोली का खाता खोला, लेकिन वो इसके बाद स्पेनिश क्लब की बारबरी भी नहीं कर पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.