ETV Bharat / sports

चैंपियंस लीग के फाइनल में चोटिल हुए ब्रुने को अस्पताल से मिली छुट्टी - मैनचेस्टर सिटी

ब्रुने ने ट्वीट कर कहा, "दोस्तों मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. मेरे नाक में फ्रेक्चर हुआ था जिसका इलाज किया गया. मैं अब ठीक हूं. हालांकि कल की हार से अभी भी निराश हूं लेकिन हम वापसी करेंगे."

Kevin De Bruyne
Kevin De Bruyne
author img

By

Published : May 31, 2021, 11:25 AM IST

पोर्तो: चेल्सी के खिलाफ चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में चोटिल हुए मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर केविन डी ब्रुने को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. मैनचेस्टर सिटी को चेल्सी के हाथों फाइनल में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा.

एक रिपोर्ट के अनुसार, एंटोनियो रुएदिगर के साथ टक्कर के बाद 60वें मिनट में ब्रुने की जगह गेब्रियल जिजस को लाया गया.

  • Hi guys just got back from the hospital. My diagnosis is Acute nose bone fracture and left orbital fracture. I feel okay now. Still disappointed about yesterday obviously but we will be back

    — Kevin De Bruyne (@DeBruyneKev) May 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ब्रुने ने ट्वीट कर कहा, "दोस्तों मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. मेरे नाक में फ्रेक्चर हुआ था जिसका इलाज किया गया. मैं अब ठीक हूं. हालांकि कल की हार से अभी भी निराश हूं लेकिन हम वापसी करेंगे."

ब्रुने ने हालांकि इस बारे में जानकारी नहीं दी कि उनकी चोट से यूरो 2020 में उनके शामिल होने पर प्रभाव पड़ेगा या नहीं. उनकी टीम बेल्जियम को 12 जुलाई को रूस के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत करनी है.

पोर्तो: चेल्सी के खिलाफ चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में चोटिल हुए मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर केविन डी ब्रुने को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. मैनचेस्टर सिटी को चेल्सी के हाथों फाइनल में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा.

एक रिपोर्ट के अनुसार, एंटोनियो रुएदिगर के साथ टक्कर के बाद 60वें मिनट में ब्रुने की जगह गेब्रियल जिजस को लाया गया.

  • Hi guys just got back from the hospital. My diagnosis is Acute nose bone fracture and left orbital fracture. I feel okay now. Still disappointed about yesterday obviously but we will be back

    — Kevin De Bruyne (@DeBruyneKev) May 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ब्रुने ने ट्वीट कर कहा, "दोस्तों मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. मेरे नाक में फ्रेक्चर हुआ था जिसका इलाज किया गया. मैं अब ठीक हूं. हालांकि कल की हार से अभी भी निराश हूं लेकिन हम वापसी करेंगे."

ब्रुने ने हालांकि इस बारे में जानकारी नहीं दी कि उनकी चोट से यूरो 2020 में उनके शामिल होने पर प्रभाव पड़ेगा या नहीं. उनकी टीम बेल्जियम को 12 जुलाई को रूस के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत करनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.