ETV Bharat / sports

AFC कार्यकारी समिति ने ISL को भारत के टॉप लीग का दर्जा दिया - India news

एएफसी की कार्यकारी समिति ने इंडियन सुपर लीग आईएसएल को भारत की टॉप लीग का दर्जा दे दिया है.

ISL
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 11:27 PM IST

नई दिल्ली : एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) की कार्यकारी समिति ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) को भारत की टॉप लीग का दर्जा दे दिया है. शनिवार को वितयनाम में आयोजित कार्यकारी समिति की बैठक में आईएसएल के माध्यम से भारत में फुटबाल के विकास की परिकल्पना को स्वीकार किया गया.

AFC
एएफसी का लोगो

एएफसी ने कुआलालम्पुर में 14 अक्टूबर को एक समिट आयोजित किया था, जिसमें आईएसएल, आईएमजी-रिलायंस, अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ और आई-लीग के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था.

एएफसी कार्यकारी समिति ने 2019-20 सीजन से आईएसएल को भारत का टॉप लीग मान लिया है.

आईएसएल विजेता टीमों को एएफसी चैम्पियंस लीग प्लेऑफ में खेलने का अधिकार मिलेगा और आई-लीग चैम्पियंस को एएफसी कप में हिस्सा लेने का हक मिलेगा.

वियतनाम में आयोजित कार्यकारी समिति की बैठक में एएफसी ने माना कि कोच्चि में आयोजित आईएसएल के छठे सीजन के उद्घाटन मैच को टीवी पर रिकार्ड संख्या में लोगों ने देखा था. इस मैच का प्रसारण देश भर में 20 चैनलों पर सात भाषाओं में किया गया था.

नई दिल्ली : एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) की कार्यकारी समिति ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) को भारत की टॉप लीग का दर्जा दे दिया है. शनिवार को वितयनाम में आयोजित कार्यकारी समिति की बैठक में आईएसएल के माध्यम से भारत में फुटबाल के विकास की परिकल्पना को स्वीकार किया गया.

AFC
एएफसी का लोगो

एएफसी ने कुआलालम्पुर में 14 अक्टूबर को एक समिट आयोजित किया था, जिसमें आईएसएल, आईएमजी-रिलायंस, अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ और आई-लीग के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था.

एएफसी कार्यकारी समिति ने 2019-20 सीजन से आईएसएल को भारत का टॉप लीग मान लिया है.

आईएसएल विजेता टीमों को एएफसी चैम्पियंस लीग प्लेऑफ में खेलने का अधिकार मिलेगा और आई-लीग चैम्पियंस को एएफसी कप में हिस्सा लेने का हक मिलेगा.

वियतनाम में आयोजित कार्यकारी समिति की बैठक में एएफसी ने माना कि कोच्चि में आयोजित आईएसएल के छठे सीजन के उद्घाटन मैच को टीवी पर रिकार्ड संख्या में लोगों ने देखा था. इस मैच का प्रसारण देश भर में 20 चैनलों पर सात भाषाओं में किया गया था.

Intro:Body:

AFC कार्यकारी समिति ने ISL को भारत के टॉप लीग का दर्जा दिया



नई दिल्ली : एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) की कार्यकारी समिति ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) को भारत की टॉप लीग का दर्जा दे दिया है. शनिवार को वितयनाम में आयोजित कार्यकारी समिति की बैठक में आईएसएल के माध्यम से भारत में फुटबाल के विकास की परिकल्पना को स्वीकार किया गया.



एएफसी ने कुआलालम्पुर में 14 अक्टूबर को एक समिट आयोजित किया था, जिसमें आईएसएल, आईएमजी-रिलायंस, अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ और आई-लीग के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था.



एएफसी कार्यकारी समिति ने 2019-20 सीजन से आईएसएल को भारत का टॉप लीग मान लिया है.



आईएसएल विजेता टीमों को एएफसी चैम्पियंस लीग प्लेऑफ में खेलने का अधिकार मिलेगा और आई-लीग चैम्पियंस को एएफसी कप में हिस्सा लेने का हक मिलेगा.



वियतनाम में आयोजित कार्यकारी समिति की बैठक में एएफसी ने माना कि कोच्चि में आयोजित आईएसएल के छठे सीजन के उद्घाटन मैच को टीवी पर रिकार्ड संख्या में लोगों ने देखा था. इस मैच का प्रसारण देश भर में 20 चैनलों पर सात भाषाओं में किया गया था.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.