अहमदाबाद: चेन्नई सिटी एफसी को प्रारंभिक चरण के क्वालीफायर में बहरीन के क्लब अल रीफा से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा जिससे वह एएफसी चैंपियन्स लीग 2020 से बाहर हो गया.
मैच का एकमात्र गोल महदी अब्द अल जाबर ने 41वें मिनट में किया.
अल रीफा ने शुरू से ही गोल करने के लिये अच्छे प्रयास किये और आईलीग चैंपियन चेन्नई सिटी को बैकफुट पर रखा. पहले हाफ में बढ़त बनाने के बाद उसने इसका बखूबी बचाव किया.
आपको बता दे कि कोयंबटूर की यह टीम पिछले साल आई-लीग की चैम्पियन बनी थी जिससे उसे शुरुआती चरण में खेलने का मौका मिल रहा है.
वहीं अल रिफा कतर की सफल टीमों में से एक है जो 12 बार घरेलू टूर्नामेंटों की विजेता रही है. टीम का मौजूदा फार्म शानदार है जो अपने पिछले छह मैचों में अजेय रही है और टीम ने इस दौरान पांच मुकाबले जीते है.
चेन्नई की टीम हालांकि लय में नहीं है और उन्होंने पिछले चार मैचों में तीन गोल खाए है.
अल रीफा का अगला मुकाबला 21 जनवरी को ईरान के कल्ब खोद्रो से होगा.