ETV Bharat / sports

फ्री-ट्रांसफर के तहत PSG से जुवेंतस आए एंड्रियन राबियोत - France

फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के मिडफील्डर एंड्रियन राबियोत फ्री-ट्रांसफर के तहत जुवेंतस की टीम से जुड़ गए है.

एंड्रियन राबियोत
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 3:39 PM IST

तुरिन: इटली लीग की मौजूदा चैंपियन जुवेंतस ने फ्रेंच मिडफील्डर एंड्रियन राबियोत को फ्री-ट्रांसफर पर क्लब में शामिल कर लिया है.

राबियोत पिछले सीजन तक फ्रांस के ही शीर्ष क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से खेलते थे. फ्रेंच क्लब के साथ 24 वर्षीय खिलाड़ी का करार 30 जून को समाप्त हो गया था.

पीएसजी के लिए एंड्रियन राबियोत
पीएसजी के लिए एंड्रियन राबियोत

राबियोत ने पिछले साल क्लब के साथ अपने करार को न बढ़ाने का निर्णय लिया जिसके बाद दिसंबर में पीएसीज के कोच थॉमस टूकल ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया.

पिछले साल हुए विश्व कप के लिए राबियोत को फ्रांस की टीम में नहीं चुना गया था जिसके बाद उन्होंने स्टैंड बाए सूची में शामिल होने से भी मना कर दिया था.

जुवेंतस के लिए एंड्रियन राबियोत
जुवेंतस के लिए एंड्रियन राबियोत

जुवेंतस ने रविवार को राबियोत की कई सारी फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली जिसमें उन्हें विमान से यहां उतरते और मेडिकल देते हुए देखा गया.

तुरिन: इटली लीग की मौजूदा चैंपियन जुवेंतस ने फ्रेंच मिडफील्डर एंड्रियन राबियोत को फ्री-ट्रांसफर पर क्लब में शामिल कर लिया है.

राबियोत पिछले सीजन तक फ्रांस के ही शीर्ष क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से खेलते थे. फ्रेंच क्लब के साथ 24 वर्षीय खिलाड़ी का करार 30 जून को समाप्त हो गया था.

पीएसजी के लिए एंड्रियन राबियोत
पीएसजी के लिए एंड्रियन राबियोत

राबियोत ने पिछले साल क्लब के साथ अपने करार को न बढ़ाने का निर्णय लिया जिसके बाद दिसंबर में पीएसीज के कोच थॉमस टूकल ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया.

पिछले साल हुए विश्व कप के लिए राबियोत को फ्रांस की टीम में नहीं चुना गया था जिसके बाद उन्होंने स्टैंड बाए सूची में शामिल होने से भी मना कर दिया था.

जुवेंतस के लिए एंड्रियन राबियोत
जुवेंतस के लिए एंड्रियन राबियोत

जुवेंतस ने रविवार को राबियोत की कई सारी फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली जिसमें उन्हें विमान से यहां उतरते और मेडिकल देते हुए देखा गया.

Intro:Body:

फ्री-ट्रांसफर के तहत PSG से जुवेंतस आए एंड्रियन राबियोत



 





फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के मिडफील्डर एंड्रियन राबियोत फ्री-ट्रांसफर के तहत जुवेंतस की टीम से जुड़ गए है.



तुरिन: इटली लीग की मौजूदा चैंपियन जुवेंतस ने फ्रेंच मिडफील्डर एंड्रियन राबियोत को फ्री-ट्रांसफर पर क्लब में शामिल कर लिया है.



राबियोत पिछले सीजन तक फ्रांस के ही शीर्ष क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से खेलते थे. फ्रेंच क्लब के साथ 24 वर्षीय खिलाड़ी का करार 30 जून को समाप्त हो गया था.



राबियोत ने पिछले साल क्लब के साथ अपने करार को न बढ़ाने का निर्णय लिया जिसके बाद दिसंबर में पीएसीज के कोच थॉमस टूकल ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया.



पिछले साल हुए विश्व कप के लिए राबियोत को फ्रांस की टीम में नहीं चुना गया था जिसके बाद उन्होंने स्टैंड बाए सूची में शामिल होने से भी मना कर दिया था.



जुवेंतस ने रविवार को राबियोत की कई सारी फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली जिसमें उन्हें विमान से यहां उतरते और मेडिकल देते हुए देखा गया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.