ETV Bharat / sports

Serie A : रोमा ने एसी मिलान को ड्रॉ पर रोका - एसी मिलान news

सीरी ए में एसी मिलान को रोमा ने 3-3 से ड्रॉ पर रोक दिया. इस ड्रॉ मुकाबले के बाद भी एसी मिलान 13 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर बनी है.

AC Milan vs Roma
AC Milan vs Roma
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 4:00 PM IST

मिलान : इटली की शीर्ष घरेलू फुटबॉल प्रतियोगिता सीरी ए में लगातार चार जीत के साथ सत्र शुरू करने वाली एसी मिलान को रोमा ने सोमवार को 3-3 से ड्रॉ पर रोक दिया.

इस ड्रॉ मुकाबले के बाद भी टीम 13 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर बनी है. रोमा पांच मैच में आठ अंक के साथ नौवें पायदान पर है.

AC Milan vs Roma
एसी मिलान बनाम रोमा

मैच के आखिरी 10 मिनट में एसी मिलान की टीम 3-2 से आगे चल रही थी लेकिन रोमा के डिफेंडर मार्श कुम्बुला ने 84वें मिनट में गोल कर टीम को हार से बचा लिया.

AC Milan vs Roma
एसी मिलान बनाम रोमा

इससे पहले एसी मिलान के लिए दिग्गज ज्लाटन इब्राहिमोविच ने दूसरे और 79वें मिनट (पेनल्टी) जबकि एलेक्सिस सैलमाएकर्स ने 47वें मिनट में गोल किए.

रोमा के लिए एडिन डजेको (14वें मिनट) और जोर्डन वेरेट्रोट ने पेनल्टी पर 71वें मिनट में गोल किया था.

मिलान : इटली की शीर्ष घरेलू फुटबॉल प्रतियोगिता सीरी ए में लगातार चार जीत के साथ सत्र शुरू करने वाली एसी मिलान को रोमा ने सोमवार को 3-3 से ड्रॉ पर रोक दिया.

इस ड्रॉ मुकाबले के बाद भी टीम 13 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर बनी है. रोमा पांच मैच में आठ अंक के साथ नौवें पायदान पर है.

AC Milan vs Roma
एसी मिलान बनाम रोमा

मैच के आखिरी 10 मिनट में एसी मिलान की टीम 3-2 से आगे चल रही थी लेकिन रोमा के डिफेंडर मार्श कुम्बुला ने 84वें मिनट में गोल कर टीम को हार से बचा लिया.

AC Milan vs Roma
एसी मिलान बनाम रोमा

इससे पहले एसी मिलान के लिए दिग्गज ज्लाटन इब्राहिमोविच ने दूसरे और 79वें मिनट (पेनल्टी) जबकि एलेक्सिस सैलमाएकर्स ने 47वें मिनट में गोल किए.

रोमा के लिए एडिन डजेको (14वें मिनट) और जोर्डन वेरेट्रोट ने पेनल्टी पर 71वें मिनट में गोल किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.