ETV Bharat / sports

एसी मिलान में फिर से वापसी करने को तैयार है इब्राहिमोविच: रिपोर्टस - ज्लाटान इब्राहिमोविक समाचार

ज्लाटान इब्राहिमोविक एसी मिलान में वापसी कर सकते है. वे 2010 से 2012 तक इस टीम का हिस्सा रह चुके है.

एसी मिलान
एसी मिलान
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 5:19 PM IST

मिलान: स्वीडन के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी ज्लाटान इब्राहिमोविक फ्री ट्रांसफर पर इटली के क्लब एसी मिलान से जुड़ने के लिए तैयार हैं.

स्वीडन के इंटरनेशनल खिलाड़ी और लॉस एंजेलिस गैलेक्सी के पूर्व स्टार इब्राहिमोविक को लेकर स्काई स्पोर्ट इटालिया ने यह सूचना दी है.

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इस सम्बंध में औपचारिक घोषणा शुक्रवार को ही हो सकती है.

ज्लाटान इब्राहिमोविक
ज्लाटान इब्राहिमोविक

इब्राहिमोविक इससे पहले 2010 से 2012 तक एसी मिलान के लिए खेल चुके हैं. इस दौरान क्लब ने सेरी ए खिताब जीता था. इब्राहिमोविक के नाम सभी आयोजनों में 535 मैच हैं.

1999 में अपना पेशेवर करियर शुरू करने वाले इब्राहिमोविक माल्मो, एजाक्स, जुवेंतस, इंटर मिलान, बार्सिलोना, एसी मिलान, पीएसजी और मैनचेस्टर युनाइटेड जैसे क्लबों के लिए खेले. इसके बाद 2018 में वह मेजर लीग सॉकर खेलने के लिए अमेरिका गए.

मिलान: स्वीडन के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी ज्लाटान इब्राहिमोविक फ्री ट्रांसफर पर इटली के क्लब एसी मिलान से जुड़ने के लिए तैयार हैं.

स्वीडन के इंटरनेशनल खिलाड़ी और लॉस एंजेलिस गैलेक्सी के पूर्व स्टार इब्राहिमोविक को लेकर स्काई स्पोर्ट इटालिया ने यह सूचना दी है.

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इस सम्बंध में औपचारिक घोषणा शुक्रवार को ही हो सकती है.

ज्लाटान इब्राहिमोविक
ज्लाटान इब्राहिमोविक

इब्राहिमोविक इससे पहले 2010 से 2012 तक एसी मिलान के लिए खेल चुके हैं. इस दौरान क्लब ने सेरी ए खिताब जीता था. इब्राहिमोविक के नाम सभी आयोजनों में 535 मैच हैं.

1999 में अपना पेशेवर करियर शुरू करने वाले इब्राहिमोविक माल्मो, एजाक्स, जुवेंतस, इंटर मिलान, बार्सिलोना, एसी मिलान, पीएसजी और मैनचेस्टर युनाइटेड जैसे क्लबों के लिए खेले. इसके बाद 2018 में वह मेजर लीग सॉकर खेलने के लिए अमेरिका गए.

Intro:Body:

मिलान: स्वीडन के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी ज्लाटान इब्राहिमोविक फ्री ट्रांसफर पर इटली के क्लब एसी मिलान से जुड़ने के लिए तैयार हैं.



स्वीडन के इंटरनेशनल खिलाड़ी और लॉस एंजेलिस गैलेक्सी के पूर्व स्टार इब्राहिमोविक को लेकर स्काई स्पोर्ट इटालिया ने यह सूचना दी है.



एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इस सम्बंध में औपचारिक घोषणा शुक्रवार को ही हो सकती है.



इब्राहिमोविक इससे पहले 2010 से 2012 तक एसी मिलान के लिए खेल चुके हैं. इस दौरान क्लब ने सेरी ए खिताब जीता था. इब्राहिमोविक के नाम सभी आयोजनों में 535 मैच हैं.



1999 में अपना पेशेवर करियर शुरू करने वाले इब्राहिमोविक माल्मो, एजाक्स, जुवेंतस, इंटर मिलान, बार्सिलोना, एसी मिलान, पीएसजी और मैनचेस्टर युनाइटेड जैसे क्लबों के लिए खेले. इसके बाद 2018 में वह मेजर लीग सॉकर खेलने के लिए अमेरिका गए.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.