ETV Bharat / sports

एसी मिलान ने मिडफील्डर डियाज के साथ किया करार

एसी मिलान ने स्टार फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच के करार को बढ़ाने के बाद अपनी टीम में स्पेनिश फुटबॉलर ब्राहिम डियाज को शामिल किया है.

एसी मिलान
एसी मिलान
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 4:40 PM IST

मिलान: इटली फुटबॉल लीग सेरी-ए के क्लब एसी मिलान ने रियल मैड्रिड के मिडफील्डर ब्राहिम डियाज के साथ लोन पर आधारित करार किया है, जिसके तहत अब वो 30 जून 2021 तक इटालियन क्लब के साथ रहेंगे.

एसी मिलान ने एक बयान में कहा, "एसी मिलान को स्पेन के फुटबॉलर ब्राहिम अब्देलकादर डियाज के साथ रियल मैड्रिड से लोन पर करार करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. वो 30 जून 2021 तक मिलान के साथ रहेंगे."

क्लब ने साथ ही कि डियाज एसी मिलान में 21 नंबर की जर्सी पहनेंगे.

मैनचेस्टर सिटी के लिए ब्राहिम डियाज
मैनचेस्टर सिटी के लिए ब्राहिम डियाज

डियाज ने 2016 में मैनचेस्टर सिटी के साथ फर्स्ट टीम के लिए पदार्पण किया था. उन्होंने सिटी के लिए 15 मैचों में दो गोल किए थे. इसके बाद वो 2019 में रियल मैड्रिड से जुड़ गए थे. उन्होंने मैड्रिड के लिए भी 21 मैचों में दो ही गोल किया था.

इससे पहले, स्टार फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच ने अपने भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों को विराम देते हुए एसी मिलान के साथ अपने करार को 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है.

क्लब ने एक बयान में कहा, "एसी मिलान इस बात की घोषणा कर खुश है कि इब्राहिमोविच ने क्लब के साथ अपने करार को 30 जून, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है."

ज्लाटन इब्राहिमोविच
ज्लाटन इब्राहिमोविच

स्वीडन के इस खिलाड़ी ने 2010 में क्लब का दामन थामा था. उन्होंने क्लब के लिए 85 मैच खेले थे और 56 गोल किए थे. वो बीच में अमेरिका की फुटबॉल लीग में चले गए थे लेकिन इस साल जनवरी में फिर एसी मिलान लौटे और 20 मैचों में 11 गोल किए. साथ ही क्लब के लिए 100 मैच खेलने का भी रिकॉर्ड बनाया.

सेरी-ए के 2020-2021 सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होगी. इस सीजन का पहला मैच टोरिनो एफसी और फ़ायोरेंटिना के बीच शनिवार को खेला जाएगा.

मिलान: इटली फुटबॉल लीग सेरी-ए के क्लब एसी मिलान ने रियल मैड्रिड के मिडफील्डर ब्राहिम डियाज के साथ लोन पर आधारित करार किया है, जिसके तहत अब वो 30 जून 2021 तक इटालियन क्लब के साथ रहेंगे.

एसी मिलान ने एक बयान में कहा, "एसी मिलान को स्पेन के फुटबॉलर ब्राहिम अब्देलकादर डियाज के साथ रियल मैड्रिड से लोन पर करार करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. वो 30 जून 2021 तक मिलान के साथ रहेंगे."

क्लब ने साथ ही कि डियाज एसी मिलान में 21 नंबर की जर्सी पहनेंगे.

मैनचेस्टर सिटी के लिए ब्राहिम डियाज
मैनचेस्टर सिटी के लिए ब्राहिम डियाज

डियाज ने 2016 में मैनचेस्टर सिटी के साथ फर्स्ट टीम के लिए पदार्पण किया था. उन्होंने सिटी के लिए 15 मैचों में दो गोल किए थे. इसके बाद वो 2019 में रियल मैड्रिड से जुड़ गए थे. उन्होंने मैड्रिड के लिए भी 21 मैचों में दो ही गोल किया था.

इससे पहले, स्टार फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच ने अपने भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों को विराम देते हुए एसी मिलान के साथ अपने करार को 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है.

क्लब ने एक बयान में कहा, "एसी मिलान इस बात की घोषणा कर खुश है कि इब्राहिमोविच ने क्लब के साथ अपने करार को 30 जून, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है."

ज्लाटन इब्राहिमोविच
ज्लाटन इब्राहिमोविच

स्वीडन के इस खिलाड़ी ने 2010 में क्लब का दामन थामा था. उन्होंने क्लब के लिए 85 मैच खेले थे और 56 गोल किए थे. वो बीच में अमेरिका की फुटबॉल लीग में चले गए थे लेकिन इस साल जनवरी में फिर एसी मिलान लौटे और 20 मैचों में 11 गोल किए. साथ ही क्लब के लिए 100 मैच खेलने का भी रिकॉर्ड बनाया.

सेरी-ए के 2020-2021 सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होगी. इस सीजन का पहला मैच टोरिनो एफसी और फ़ायोरेंटिना के बीच शनिवार को खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.