कुआलालंपुर: एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) की एशियाई चैंपियंस लीग (एसीएल) की बहाली को झटका लगा जब टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों के कतर में टेस्ट में सात कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए.
एएफसी ने शनिवार को पुष्टि की कि सऊदी अरब के अल हिलाल क्लब के पांच खिलाड़ी और एक अधिकारी तथा कतर की टीम अल दुहेल का एक खिलाड़ी संक्रमित पाया गया है.
-
5 players of @Alhilal_EN 🇸🇦, and 1 of @DuhailSC 🇶🇦, tested positive for #COVID19 upon arrival in Doha.https://t.co/TiqfWJyihh
— #ACL2020 (@TheAFCCL) September 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">5 players of @Alhilal_EN 🇸🇦, and 1 of @DuhailSC 🇶🇦, tested positive for #COVID19 upon arrival in Doha.https://t.co/TiqfWJyihh
— #ACL2020 (@TheAFCCL) September 12, 20205 players of @Alhilal_EN 🇸🇦, and 1 of @DuhailSC 🇶🇦, tested positive for #COVID19 upon arrival in Doha.https://t.co/TiqfWJyihh
— #ACL2020 (@TheAFCCL) September 12, 2020
पश्चिम क्षेत्र की स्पर्धा सोमवार को दोबारा शुरू होगी जिसमें कतर, सऊदी अरब, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात और उज्बेकिस्तान के क्लब कतर में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में चुनौती पेश करेंगे.
एएफसी ने शनिवार को बयान में कहा कि टूर्नामेंट के लिए बनाए गए कोविड-19 नियमों और सुरक्षा कदमों के अनुसार पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को क्वारंटाइन में डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है.
एएफसी ने इससे पहले खुलासा किया था कि यूएई की टीम अल वाहदा कतर की यात्रा नहीं कर पाएगी क्योंकि क्लब के कई सदस्य कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.
एशिया की फर्स्ट क्लास क्लब प्रतियोगिता- एशियाई चैंपियंस लीग को मार्च में कोविड-19 महामारी के कारण निलंबित कर दिया गया था. जिसकी शुरुआत अब सोमवार को पश्चिम एशिया हब के कतर और 16 अक्टूबर को पूर्वी एशिया हब के मलेशिया में होगी.
एसीएल का फाइनल मुकाबला 19 जनवरी को वेस्ट जोन में खेला जाएगा.
एशिया की दूसरी स्तरीय क्लब प्रतियोगिता- एएफसी कप के इस वर्ष के संस्करण को कोविड-19 महामारी के वजह से रद कर दिया गया है.