ETV Bharat / sports

बायर्न म्यूनिख ने 10 खिलाड़ियों के साथ स्टटगार्ट को 4-0 से हराया, लेवांडोवस्की ने ली शानदार हैट्रिक

author img

By

Published : Mar 21, 2021, 12:50 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 2:55 PM IST

मौजूदा चैंपियन बायर्न म्यूनिख ने रोबर्ट लेवांडोवस्की के शानदार हैट्रिक की मदद से जर्मन लीग बुंदेसलीगा में खेले गए मुकाबले में स्टटगार्ट को 4-0 से हरा दिया.

Robert Lewandowski
Robert Lewandowski

बर्लिन: मैच के 12वें मिनट से ही अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलने के बावजूद मौजूदा चैंपियन बायर्न म्यूनिख ने रोबर्ट लेवांडोवस्की के शानदार हैट्रिक की मदद से जर्मन लीग बुंदेसलीगा में खेले गए मुकाबले में स्टटगार्ट को 4-0 से हरा दिया. इस जीत के बाद मौजूदा चैंपियन ने अंकतालिका में टॉप पर रहते हुए आबी लिपजिग के साथ चार अंकों का फासला बना लिया है. लिपजिग ने एक अन्य मुकाबले में शुक्रवार को बिलेफील्ड को 1-0 से हराया था.

एक रिपोर्ट के अनुसार, मैच के 12वें मिनट में ही बायर्न म्यूनिख के डेविएस को रेड कार्ड दिखा दिया गया और इसके बाद उसे अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेल को आगे जारी रखना पड़ा.

FA Cup के सेमीफाइनल में पहुंची मैनचेस्टर सिटी, एवर्टन को 2-0 से हराया

हालांकि इसका मौजूदा चैंपियन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और लेवांडोवस्की ने मैच के 17वें, 23वें और 39वें मिनट में गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की. इसके साथ ही लेवांडोवस्की के बुंदेसलीगा में 271 गोल हो गए हैं. उनसे आगे अब मूलर ही हैं, जिनके 365 गोल है.

बर्लिन: मैच के 12वें मिनट से ही अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलने के बावजूद मौजूदा चैंपियन बायर्न म्यूनिख ने रोबर्ट लेवांडोवस्की के शानदार हैट्रिक की मदद से जर्मन लीग बुंदेसलीगा में खेले गए मुकाबले में स्टटगार्ट को 4-0 से हरा दिया. इस जीत के बाद मौजूदा चैंपियन ने अंकतालिका में टॉप पर रहते हुए आबी लिपजिग के साथ चार अंकों का फासला बना लिया है. लिपजिग ने एक अन्य मुकाबले में शुक्रवार को बिलेफील्ड को 1-0 से हराया था.

एक रिपोर्ट के अनुसार, मैच के 12वें मिनट में ही बायर्न म्यूनिख के डेविएस को रेड कार्ड दिखा दिया गया और इसके बाद उसे अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेल को आगे जारी रखना पड़ा.

FA Cup के सेमीफाइनल में पहुंची मैनचेस्टर सिटी, एवर्टन को 2-0 से हराया

हालांकि इसका मौजूदा चैंपियन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और लेवांडोवस्की ने मैच के 17वें, 23वें और 39वें मिनट में गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की. इसके साथ ही लेवांडोवस्की के बुंदेसलीगा में 271 गोल हो गए हैं. उनसे आगे अब मूलर ही हैं, जिनके 365 गोल है.

Last Updated : Mar 21, 2021, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.