ETV Bharat / sports

भावुक अपील के बाद पूमा से जुड़े जिम्बाब्वे के क्रिकेटर बर्ल - रियान बर्ल

27 वर्षीय बर्ल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा था, ''अगर हमें प्रायोजक मिलेंगे तो हमें हर सीरीज के बाद अपने फटे हुए जूतों को गोंद से ठीक नहीं करना पड़ेगा."

Ryan Burl
Ryan Burl
author img

By

Published : May 24, 2021, 9:06 AM IST

हरारे: जिम्बाब्वे के क्रिकेटर रियान बर्ल ने सोशल मीडिया के जरिए प्रायोजक लाने की भावुक अपील की थी, जिसके बाद रविवार को उन्होंने घोषणा की कि उन्होंने पूमा के साथ करार किया है.

27 वर्षीय बर्ल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा था, ''अगर हमें प्रायोजक मिलेंगे तो हमें हर सीरीज के बाद अपने फटे हुए जूतों को गोंद से ठीक नहीं करना पड़ेगा."

बर्ल की यह भावुक अपील काफी काम आई और उन्होंने पूमा के साथ जुड़ने की खबर लोगों से साझा की.

बर्ल ने ट्वीट कर कहा, "मुझे यह बताते हुए काफी गर्व हो रहा है कि मैं पूमा टीम के साथ जुड़ रहा हूं. यह सभी आप प्रशंसकों की वजह से हुआ है, जिन्होंने पिछले 24 घंटे में मेरा समर्थन किया. मैं आप सभी का आभारी हूं. पूमा को धन्यवाद."

यूएई में सितम्बर-अक्टूबर में हो सकता है IPL-14 का दूसरा चरण

पूमा ने इसके जवाब में कहा, "गोंद को हटाने का समय आ गया है. हम आपको कवर करेंगे."

हरारे: जिम्बाब्वे के क्रिकेटर रियान बर्ल ने सोशल मीडिया के जरिए प्रायोजक लाने की भावुक अपील की थी, जिसके बाद रविवार को उन्होंने घोषणा की कि उन्होंने पूमा के साथ करार किया है.

27 वर्षीय बर्ल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा था, ''अगर हमें प्रायोजक मिलेंगे तो हमें हर सीरीज के बाद अपने फटे हुए जूतों को गोंद से ठीक नहीं करना पड़ेगा."

बर्ल की यह भावुक अपील काफी काम आई और उन्होंने पूमा के साथ जुड़ने की खबर लोगों से साझा की.

बर्ल ने ट्वीट कर कहा, "मुझे यह बताते हुए काफी गर्व हो रहा है कि मैं पूमा टीम के साथ जुड़ रहा हूं. यह सभी आप प्रशंसकों की वजह से हुआ है, जिन्होंने पिछले 24 घंटे में मेरा समर्थन किया. मैं आप सभी का आभारी हूं. पूमा को धन्यवाद."

यूएई में सितम्बर-अक्टूबर में हो सकता है IPL-14 का दूसरा चरण

पूमा ने इसके जवाब में कहा, "गोंद को हटाने का समय आ गया है. हम आपको कवर करेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.