नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने ट्विटर पर एक क्रिकेट वेबसाइट द्वारा पूछे गए सवाल पर एक शानदार प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने बड़ी ही चालाकी से अपने समय के टीम प्रबंधन की आलोचना भी कर दी और फैंस को उनके सवालों का जबाव भी दे दिया है.
-
Which former Indian cricketer do you wish played more Tests? pic.twitter.com/RzMZhA9CW1
— Wisden India (@WisdenIndia) May 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Which former Indian cricketer do you wish played more Tests? pic.twitter.com/RzMZhA9CW1
— Wisden India (@WisdenIndia) May 19, 2021Which former Indian cricketer do you wish played more Tests? pic.twitter.com/RzMZhA9CW1
— Wisden India (@WisdenIndia) May 19, 2021
दरअसल वेबसाइट द्वारा पूछे गए सवाल में क्रिकेट फैंस से ये जानने की कशिश की गई थी कि किस क्रिकेटर को टेस्ट क्रिकट में और मौके मिलने चाहिए थे? इस सवाल के जवाब में कई फैंस ने युवराज सिंह का नाम आगे किया जिसके जवाब में युवराज ने कहा, "अगले जन्म में शायद...जब में 7 सालों तक 12वां खिलाड़ी बनकर नही रहूंगा."
बाएं हाथ के बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट में क्रिकेट की गेंद के सबसे क्लीन हिटर में से युवराज एक ने नौ साल की अवधि में 40 टेस्ट खेले हैं.
सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपने कारनामों के लिए अधिक जाने जाने वाले युवराज ने एक प्रारूप में 33.92 की औसत से 1900 टेस्ट रन बनाए. उन्होंने तीन शतक और 11 अर्धशतक बनाए.