ETV Bharat / sports

42वें जन्मदिन पर ठुमका लगाते नजर आए क्रिस और युवी - chris gayle birthday

Chris Gayle के जन्‍मदिन के दिन पंजाब की टीम Rajasthan Royals के खिलाफ मैच खेलेगी. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर Yuvraj Singh ने एक वीडियो शेयर करके 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल को उनके जन्‍मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं.

युवराज सिंह  क्रिस गेल  क्रिकेट की खबर  क्रिस गेल का बर्थडे  हैप्पी बर्थडे क्रिस गेल  West Indies Cricket team  yuvraj singh  chris gayle  cricket news  chris gayle birthday  happy birthday chris gayle
युवराज सिंह और क्रिस गेल
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 4:39 PM IST

हैदराबाद: वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक ओपनर क्रिस गेल अपना 42वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. क्रिस गेल इस समय आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए यूएई में पंजाब किंग्‍स के साथ हैं.

युवराज सिंह और गेल की दोस्‍ती काफी अच्‍छी है. युवी ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें गेल शानदार डांस कर रहे हैं. इसी वीडियो में युवी ने भी अपना जलवा बिखेरा.

युवराज ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं. एमजे मूव्‍स के साथ कई शानदार रातों पर ध्‍यान. आपको भरोसा है कि विराट कोहली मुझसे बेहतर डासंर है?'

यह भी पढ़ें: IPL 2021: 'मेरा जश्न मौन है, क्योंकि मैं बहकना नहीं चाहता'

युवराज और क्रिस गेल जब आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते थे, तो एक साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करते थे. दोनों ही क्रिकेटर अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं और दोनों को एक-दूसरे का साथ बड़ा पसंद आता है.

यह भी पढ़ें: ICC Women Ranking: मिताली राज फिर से बनीं नंबर 1, मंधाना और दीप्ति को भी फायदा

क्रिस गेल अब यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में क्रिकेट एक्‍शन में नजर आएंगे. विस्‍फोटक बल्‍लेबाज से उम्‍मीद है कि वह शानदार प्रदर्शन करके पंजाब को प्‍ले ऑफ में पहुंचाएं, पंजाब की टीम इस समय आठ मैचों में से तीन मैच जीतकर आईपीएल 2021 की अंक तालिका में सातवें स्‍थान पर है.

हैदराबाद: वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक ओपनर क्रिस गेल अपना 42वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. क्रिस गेल इस समय आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए यूएई में पंजाब किंग्‍स के साथ हैं.

युवराज सिंह और गेल की दोस्‍ती काफी अच्‍छी है. युवी ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें गेल शानदार डांस कर रहे हैं. इसी वीडियो में युवी ने भी अपना जलवा बिखेरा.

युवराज ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं. एमजे मूव्‍स के साथ कई शानदार रातों पर ध्‍यान. आपको भरोसा है कि विराट कोहली मुझसे बेहतर डासंर है?'

यह भी पढ़ें: IPL 2021: 'मेरा जश्न मौन है, क्योंकि मैं बहकना नहीं चाहता'

युवराज और क्रिस गेल जब आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते थे, तो एक साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करते थे. दोनों ही क्रिकेटर अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं और दोनों को एक-दूसरे का साथ बड़ा पसंद आता है.

यह भी पढ़ें: ICC Women Ranking: मिताली राज फिर से बनीं नंबर 1, मंधाना और दीप्ति को भी फायदा

क्रिस गेल अब यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में क्रिकेट एक्‍शन में नजर आएंगे. विस्‍फोटक बल्‍लेबाज से उम्‍मीद है कि वह शानदार प्रदर्शन करके पंजाब को प्‍ले ऑफ में पहुंचाएं, पंजाब की टीम इस समय आठ मैचों में से तीन मैच जीतकर आईपीएल 2021 की अंक तालिका में सातवें स्‍थान पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.