ETV Bharat / sports

नस्लीय विवाद के बाद यॉर्कशर के पूरे कोचिंग स्टाफ ने इस्तीफा दिया - यॉर्कशायर क्रिकेट न्यूज

क्रिकेट निदेशक मार्टिन मॉक्सन ने तनाव संबंधी बीमारी के कारण अपना पद छोड़ा है जबकि गेल 11 साल पहले किये गये एक ट्वीट की सुनवाई लंबित होने के कारण नौ नवंबर से निलंबित चल रहे हैं.

Yorkshire's entire coaching staff resign stake after racial brawl
Yorkshire's entire coaching staff resign stake after racial brawl
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 12:26 PM IST

लंदन: क्रिकेट निदेशक मार्टिन मॉक्सन और मुख्य कोच एंड्रयू गेल सहित यार्कशर के पूरे कोचिंग स्टाफ ने अजीम रफीक के नस्लीय भेदभाव के आरोपों के बाद अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है.

मॉक्सन ने तनाव संबंधी बीमारी के कारण अपना पद छोड़ा है जबकि गेल 11 साल पहले किये गये एक ट्वीट की सुनवाई लंबित होने के कारण नौ नवंबर से निलंबित चल रहे हैं.

यार्कशर ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा, "हम पुष्टि कर सकते हैं कि क्रिकेट निदेशक मार्टिन मॉक्सन और सीनियर टीम के कोच एंड्रयू गेल सहित कोचिंग टीम के सभी सदस्यों ने आज क्लब छोड़ दिया है."

रफीक ने क्लब पर संस्थानिक नस्लवाद का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भारतीय टीम खेलेगी टेस्ट और वनडे, टी-20 मैच पर फैसला बाद में: जय शाह

बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान माइकल वॉन ने काउंटी क्लब यॉर्कशर के प्रतिनिधित्व के दौरान नस्लवादी टिप्पणी करने से इनकार किया लेकिन इस मामले में आहत हुए अजीम रफीक से माफी मांगी.

रफीक के आरोपों के बाद नस्लवाद को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट सुर्खियों में है और इस मामले के बाद बीबीसी ने वॉन को अपने एक कार्यक्रम से बाहर कर दिया.

आरोप है कि वॉन ने एशियाई खिलाड़ियों के एक समूह से कहा था, "तुम लोग बहुत ज्यादा हो गए हो . इसके लिये कुछ करना होगा."

यह वाकया नाटिंघमशर के खिलाफ 2009 में यार्कशर के एक मैच से पहले का है.

शनिवार को दिखाए गए बीबीसी के एक साक्षात्कार में वॉन से पूछा गया कि क्या उन्होंने यॉर्कशर में अपने समय के दौरान कभी कोई नस्लवादी टिप्पणी की थी, तो उन्होंने कहा, "नहीं, मैंने ऐसा नहीं किया."

लंदन: क्रिकेट निदेशक मार्टिन मॉक्सन और मुख्य कोच एंड्रयू गेल सहित यार्कशर के पूरे कोचिंग स्टाफ ने अजीम रफीक के नस्लीय भेदभाव के आरोपों के बाद अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है.

मॉक्सन ने तनाव संबंधी बीमारी के कारण अपना पद छोड़ा है जबकि गेल 11 साल पहले किये गये एक ट्वीट की सुनवाई लंबित होने के कारण नौ नवंबर से निलंबित चल रहे हैं.

यार्कशर ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा, "हम पुष्टि कर सकते हैं कि क्रिकेट निदेशक मार्टिन मॉक्सन और सीनियर टीम के कोच एंड्रयू गेल सहित कोचिंग टीम के सभी सदस्यों ने आज क्लब छोड़ दिया है."

रफीक ने क्लब पर संस्थानिक नस्लवाद का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भारतीय टीम खेलेगी टेस्ट और वनडे, टी-20 मैच पर फैसला बाद में: जय शाह

बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान माइकल वॉन ने काउंटी क्लब यॉर्कशर के प्रतिनिधित्व के दौरान नस्लवादी टिप्पणी करने से इनकार किया लेकिन इस मामले में आहत हुए अजीम रफीक से माफी मांगी.

रफीक के आरोपों के बाद नस्लवाद को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट सुर्खियों में है और इस मामले के बाद बीबीसी ने वॉन को अपने एक कार्यक्रम से बाहर कर दिया.

आरोप है कि वॉन ने एशियाई खिलाड़ियों के एक समूह से कहा था, "तुम लोग बहुत ज्यादा हो गए हो . इसके लिये कुछ करना होगा."

यह वाकया नाटिंघमशर के खिलाफ 2009 में यार्कशर के एक मैच से पहले का है.

शनिवार को दिखाए गए बीबीसी के एक साक्षात्कार में वॉन से पूछा गया कि क्या उन्होंने यॉर्कशर में अपने समय के दौरान कभी कोई नस्लवादी टिप्पणी की थी, तो उन्होंने कहा, "नहीं, मैंने ऐसा नहीं किया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.