ETV Bharat / sports

Yashasvi Jaiswal : तीसरे दिन निशाने पर होंगे कई कीर्तिमान, यशस्वी के पास आज है ये मौका

author img

By

Published : Jul 14, 2023, 12:43 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल यशस्वी जयसवाल ने पहले ही मैच से अपना कारनामा दिखाना शुरू कर दिया है. शतक बनाने के बाद आज वह दोहरा शतक बनाने की कोशिश करेंगे...

Yashasvi Jaiswal Can Break Many Records Today
फ्यूचर के सुपर स्टार यशस्वी जयसवाल

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू करते हुए अपनी पहली ही पारी में शानदार शतक जड़कर टेस्ट करियर का आगाज करने वाले यशस्वी जयसवाल को लेकर लोगों की धारणा और आशंकाएं बदलने लगी होंगी, क्योंकि घरेलू मैदान पर खेले गए पारियों के आधार पर उनके सेलेक्शन को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे और उनके वेस्टइंडीज में टेस्ट डेब्यू को आसान नहीं माना जा रहा था. लेकिन 19 साल के इस युवा बल्लेबाज ने शतक लगाकर सारे सवालों के जवाब दे दिया है.

Yashasvi Jaiswal Can Break Many Records Today
यशस्वी जयसवाल

यशस्वी जयसवाल द्वारा घरेलू मैदान पर किए गए प्रदर्शन और आईपीएल 2023 में खेली गयी पारियों के आधार पर यशस्वी जयसवाल को ना सिर्फ टेस्ट टीम में शामिल किया गया, बल्कि इससे टी-20 टीम में भी शामिल करते हुए इस बात साफ-साफ संदेश दे दिया गया कि यशस्वी जयसवाल धीरे-धीरे सभी फॉर्मेट का खिलाड़ी बनने की ओर अग्रसर हैं.

आईपीएल 2023 में यशस्वी जयसवाल की बल्लेबाजी देख चुके लोग अगर वेस्टइंडीज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की बल्लेबाजी और उनकी पारी को देखेंगे तो आपको पता लगेगा कि यशस्वी जयसवाल ना सिर्फ फटाफट क्रिकेट का खिलाड़ी है, जो हर पिच पर तेजी से बल्लेबाजी कर सकता है. बल्कि वह 1 से 2 दिन तक क्रीज में टिककर भी खेलने की क्षमता रखता है. वह वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की 350 गेंदों का सामना करके 143 रन बना चुके हैं और अभी भी नाबाद हैं और माना जा रहा है कि वह मैच के तीसरे दिन इस पारी को और भी आगे बढ़ाएंगे और इस शतक को दोहरे शतक में बदलने की कोशिश करेंगे.

Yashasvi Jaiswal Can Break Many Records Today
पहले टेस्ट में 200 से अधिक रन बनाने वाले

अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में वह 187 रन से आगे जाएंगे तो वह सबसे पहले शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ेंगे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रनों की पारी अपने पहले ही टेस्ट में खेली थी. इसके अलावा अगर वह दोहरा शतक बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह दुनिया के आठवें बल्लेबाज बनेंगे, जिन्होंने पहले टेस्ट मैच की पहली या दूसरी पारी में दोहरा शतक बनाया है.

  • Double hundred in Ranji.
    Double hundred in Duleep.
    Double hundred in list A.
    Hundred in Irani Cup.
    Hundred in Vijay Hazare.
    Hundred in India A.
    Hundred in IPL.
    Hundred in U-19.
    Fastest fifty in IPL.
    Now Hundred in Test debut for India.

    Yashasvi Jaiswal - The future superstar! pic.twitter.com/VVOgX72kEt

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि यशस्वी जयसवाल ने हमारे देश की प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और लिस्ट ए के मैचों में दोहरा शतक लगाकर लंबी पारी खेलने का जज्बा दिखाया है. इसके अलावा यशस्वी ने इरानी कप, विजय हजारे ट्रॉफी और इंडिया एक मैच के साथ-साथ आईपीएल और अंडर-19 मैचों में भी शतक जड़ रखा है. इसके साथ ही साथ आईपीएल में फास्टेस्ट फिफ्टी लगाने वाले भी खिलाड़ी बन चुके हैं.

पहले टेस्ट मैच में पहली ही पारी में शतक लगाकर यशस्वी जयसवाल ने अपनी जोरदार दस्तक दी है. इसीलिए इस बल्लेबाज को फ्यूचर का खिलाड़ी कहा जाने लगा है. उम्मीद है कि यशस्वी जयसवाल अपनी इस पारी को और लंबी बनाएंगे और ढेर सारे कीर्तिमान बनाएंगे.

इसे भी देखें..

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू करते हुए अपनी पहली ही पारी में शानदार शतक जड़कर टेस्ट करियर का आगाज करने वाले यशस्वी जयसवाल को लेकर लोगों की धारणा और आशंकाएं बदलने लगी होंगी, क्योंकि घरेलू मैदान पर खेले गए पारियों के आधार पर उनके सेलेक्शन को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे और उनके वेस्टइंडीज में टेस्ट डेब्यू को आसान नहीं माना जा रहा था. लेकिन 19 साल के इस युवा बल्लेबाज ने शतक लगाकर सारे सवालों के जवाब दे दिया है.

Yashasvi Jaiswal Can Break Many Records Today
यशस्वी जयसवाल

यशस्वी जयसवाल द्वारा घरेलू मैदान पर किए गए प्रदर्शन और आईपीएल 2023 में खेली गयी पारियों के आधार पर यशस्वी जयसवाल को ना सिर्फ टेस्ट टीम में शामिल किया गया, बल्कि इससे टी-20 टीम में भी शामिल करते हुए इस बात साफ-साफ संदेश दे दिया गया कि यशस्वी जयसवाल धीरे-धीरे सभी फॉर्मेट का खिलाड़ी बनने की ओर अग्रसर हैं.

आईपीएल 2023 में यशस्वी जयसवाल की बल्लेबाजी देख चुके लोग अगर वेस्टइंडीज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की बल्लेबाजी और उनकी पारी को देखेंगे तो आपको पता लगेगा कि यशस्वी जयसवाल ना सिर्फ फटाफट क्रिकेट का खिलाड़ी है, जो हर पिच पर तेजी से बल्लेबाजी कर सकता है. बल्कि वह 1 से 2 दिन तक क्रीज में टिककर भी खेलने की क्षमता रखता है. वह वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की 350 गेंदों का सामना करके 143 रन बना चुके हैं और अभी भी नाबाद हैं और माना जा रहा है कि वह मैच के तीसरे दिन इस पारी को और भी आगे बढ़ाएंगे और इस शतक को दोहरे शतक में बदलने की कोशिश करेंगे.

Yashasvi Jaiswal Can Break Many Records Today
पहले टेस्ट में 200 से अधिक रन बनाने वाले

अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में वह 187 रन से आगे जाएंगे तो वह सबसे पहले शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ेंगे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रनों की पारी अपने पहले ही टेस्ट में खेली थी. इसके अलावा अगर वह दोहरा शतक बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह दुनिया के आठवें बल्लेबाज बनेंगे, जिन्होंने पहले टेस्ट मैच की पहली या दूसरी पारी में दोहरा शतक बनाया है.

  • Double hundred in Ranji.
    Double hundred in Duleep.
    Double hundred in list A.
    Hundred in Irani Cup.
    Hundred in Vijay Hazare.
    Hundred in India A.
    Hundred in IPL.
    Hundred in U-19.
    Fastest fifty in IPL.
    Now Hundred in Test debut for India.

    Yashasvi Jaiswal - The future superstar! pic.twitter.com/VVOgX72kEt

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि यशस्वी जयसवाल ने हमारे देश की प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और लिस्ट ए के मैचों में दोहरा शतक लगाकर लंबी पारी खेलने का जज्बा दिखाया है. इसके अलावा यशस्वी ने इरानी कप, विजय हजारे ट्रॉफी और इंडिया एक मैच के साथ-साथ आईपीएल और अंडर-19 मैचों में भी शतक जड़ रखा है. इसके साथ ही साथ आईपीएल में फास्टेस्ट फिफ्टी लगाने वाले भी खिलाड़ी बन चुके हैं.

पहले टेस्ट मैच में पहली ही पारी में शतक लगाकर यशस्वी जयसवाल ने अपनी जोरदार दस्तक दी है. इसीलिए इस बल्लेबाज को फ्यूचर का खिलाड़ी कहा जाने लगा है. उम्मीद है कि यशस्वी जयसवाल अपनी इस पारी को और लंबी बनाएंगे और ढेर सारे कीर्तिमान बनाएंगे.

इसे भी देखें..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.