लंदन : आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भले ही भारत पर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 173 रन की भारी लीड के आधार बढ़त बना ली है, लेकिन इंग्लैंड के ओवल में पिच के बदलते मिजाज को देखकर लगता है कि मैच के चौथे दिन अगर भारत पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कस कर 200 रनों के भीतर आउट कर लेता है तो भारत के खिलाफ इस टेस्ट मैच में मौके मौजूद हैं. दूसरी पारी में चार विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के भी खिलाड़ी दबाव में दिखेंगे. शुक्रवार को तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर 123 रन बना लिए थे. फिलहाल कैमरन ग्रीन 7 और मार्नस लाबुशेन 41 रन बनाकर नाबाद हैं. अब भारतीय टीम चौथे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द समेटने का प्रयास करेगी.
-
Australia are piling on a sizeable lead at The Oval to take a hold in the #WTC23 Final 💪#AUSvIND pic.twitter.com/UspU0fDETC
— ICC (@ICC) June 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Australia are piling on a sizeable lead at The Oval to take a hold in the #WTC23 Final 💪#AUSvIND pic.twitter.com/UspU0fDETC
— ICC (@ICC) June 9, 2023Australia are piling on a sizeable lead at The Oval to take a hold in the #WTC23 Final 💪#AUSvIND pic.twitter.com/UspU0fDETC
— ICC (@ICC) June 9, 2023
टीम इंडिया की कोशिश
ऑस्ट्रेलिया ने मैच के तीसरे दिन खेल खत्म होने के बाद भारत के खिलाफ 296 रन की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर 173 रन की बढ़त के कारण थोड़ा सा एडवांटेज जरूर है, लेकिन भारत के बल्लेबाजों को दूसरी पारी में अपना पर पूरा दमखम दिखाना होगा और पहली पारी वाली गलती दोहराने से बचना होगा. भारतीय टीम की कोशिश होगी कि चौथे दिन के पहले सत्र तक ऑस्ट्रेलिया को 200 के भीतर समेट दें, ताकि भारत को 350-375 रनों का ही लक्ष्य हासिल करना पड़े. इससे अधिक रनों का पीछा आसान नहीं होगा.
-
Stumps on Day 3 of the #WTC23 Final!
— BCCI (@BCCI) June 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Australia finish the day with 123/4 as #TeamIndia scalp 3️⃣ wickets in the final session 👌🏻👌🏻
Join us tomorrow for Day 4 action!
Scorecard ▶️ https://t.co/0nYl21pwaw pic.twitter.com/NzVeXEF0BX
">Stumps on Day 3 of the #WTC23 Final!
— BCCI (@BCCI) June 9, 2023
Australia finish the day with 123/4 as #TeamIndia scalp 3️⃣ wickets in the final session 👌🏻👌🏻
Join us tomorrow for Day 4 action!
Scorecard ▶️ https://t.co/0nYl21pwaw pic.twitter.com/NzVeXEF0BXStumps on Day 3 of the #WTC23 Final!
— BCCI (@BCCI) June 9, 2023
Australia finish the day with 123/4 as #TeamIndia scalp 3️⃣ wickets in the final session 👌🏻👌🏻
Join us tomorrow for Day 4 action!
Scorecard ▶️ https://t.co/0nYl21pwaw pic.twitter.com/NzVeXEF0BX
400 से अधिक रनों का लक्ष्य देना चाहेंगे कमिंस
वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि वह दूसरी पारी में कम से कम 250 से अधिक रन बनाकर चाय तक अपनी पारी को खीचे और फिर भारत को 400 से अधिक रनों का लक्ष्य दे. इससे कम रन देकर ऑस्ट्रेलिया हार का रिस्क नहीं उठाना चाहेगी.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 296 रन पर सिमट गई थी. ऐसे में दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की लीड मिली थी. दूसरी पारी में 123 रन मिलाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की अब तक कुल बढ़त 296 रन की हो गई है. दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा 13 रन, डेविड वॉर्नर 1 रन, स्टीव स्मिथ 34 रन और ट्रेविस हेड 18 रन बनाकर आउट हुए.वहीं भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 2, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ने 1-1 विकेट लिया.
इसे भी पढ़ें... |
यह एक दिलचस्प दिन था, एक ओर जहां भारत के लिए अजिंक्य रहाणे 89 और शार्दुल ठाकुर ने 51 रन की पारी खेली. दोनों के बीच 109 रन की शानदार साझेदारी की बदौलत भारत को वापसी करने में मदद की. लेकिन ऑस्ट्रेलिया अभी भी मजबूत स्थिति में है, क्योंकि उसने भारत को पहली पारी में 296 रनों पर आउट कर 173 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली थी.
--आईएएनएस के इनपुट के साथ