ETV Bharat / sports

WTC Final 2023 : ऑस्ट्रेलिया ने केंट में शुरू किया अभ्यास, जानिए क्यों लार्ड्स में फाइनल खेलना चाहते हैं कंगारू - world test championship final

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने भी आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया से भिड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि आज से खुद को वहां के माहौल में ढालने के लिए प्रैक्टिस सेशन शुरू कर दिया है.

WTC Final 2023  Australia starts practice in Kent
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 2:45 PM IST

लंदन : ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने भी आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए दक्षिण लंदन में अपने यूनाइटेड किंगडम स्थित प्रशिक्षण केंद्र में अपनी तैयारी शुरू कर दी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 जून से द ओवल में WTC Final 2023 में भारत का सामना करेगी. एशेज के पहले भारत से मिलने वाली चुनौती के लिए पैट कमिंस की टीम ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. पैट कमिंस की टीम अपने पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार होकर लंदन पहुंची है और आज से खुद को वहां के माहौल में ढालने के लिए प्रैक्टिस भी शुरू कर रही है.

  • The Aussie No.4 gives his thoughts on the #WTCFinal at The Oval where he averages 97.75!

    👀

    — cricket.com.au (@cricketcomau) May 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि, टीम प्रबंधन द ओवल मैदान पर भी कड़ी नजर रख रहा है, जहां उनका रिकॉर्ड खराब रहा है. इस मैदान पर वे अपने ग्रीष्मकालीन अभियान की शुरूआत करेंगे. कहा जा रहा है कि टीम अपना अभियान द ओवल के बजाय लॉर्डस में शुरू करना चाह रही थी.

लार्ड्स में फाइनल खेलना चाहते हैं कंगारू
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया है, "लेकिन यूनाइटेड किंगडम में 140 से अधिक वर्षों के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को देखें तो अगर यह फाइनल मैच लॉर्डस में खेला जाता तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बेहतर होता. साथ ही उनके खिताब जीतने की संभावनाओं को और भी बल मिलता.

1884 के बाद से लॉर्डस में खेले गए 39 मैचों में, ऑस्ट्रेलिया ने 43.59 प्रतिशत की सफलता दर के साथ 17 जीत दर्ज की हैं. इसके विपरीत, द ओवल में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड इससे खराब रहा है. यहां खेले गए 38 में से केवल सात मैचों में टीम को जीत हासिल हुयी है, जो केवल 18.42 प्रतिशत कही जा रही है.

WTC Final 2023  Australia starts practice in Kent
पैट कमिंस व स्मिथ ( फाइल फोटो)

आपको याद होगा कि जब 2010 में पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की योजना बनाई गई थी, तो चार साल की प्रतियोगिता का फाइनल लॉर्डस में आयोजित करने की योजना बनाई गई थी. लेकिन कामर्सियल जरुरतों के कारण लॉर्डस ने अबकी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी नहीं की है. पिछले साल भी न्यूजीलैंड और भारत के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच साउथम्प्टन के रोज बाउल में खेला गया था.

मेजबान इंग्लैंड गुरुवार से लॉर्डस में शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट में आयरलैंड का सामना करेगा. जबकि एशेज में उससे भिड़ने के लिए आयी ऑस्ट्रेलियाई टीम द ओवल में भारत को चुनौती देगी. इसके लिए काउंटी में यूके प्रवास के पहले सेंट्रल लंदन से 20 किमी दूर बेकेनहैम में क्लब केंट के विचित्र बुकोलिक आउट-ग्राउंड में पूर्ण प्रशिक्षण सत्र के साथ तैयारी करनी होगी.

इस बीच आईपीएल प्लेऑफ में शामिल भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी लंदन पहुंच गए हैं और डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी भी शुरू कर देंगे.

इसे भी पढ़ें

--आईएएनएस

लंदन : ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने भी आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए दक्षिण लंदन में अपने यूनाइटेड किंगडम स्थित प्रशिक्षण केंद्र में अपनी तैयारी शुरू कर दी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 जून से द ओवल में WTC Final 2023 में भारत का सामना करेगी. एशेज के पहले भारत से मिलने वाली चुनौती के लिए पैट कमिंस की टीम ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. पैट कमिंस की टीम अपने पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार होकर लंदन पहुंची है और आज से खुद को वहां के माहौल में ढालने के लिए प्रैक्टिस भी शुरू कर रही है.

  • The Aussie No.4 gives his thoughts on the #WTCFinal at The Oval where he averages 97.75!

    👀

    — cricket.com.au (@cricketcomau) May 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि, टीम प्रबंधन द ओवल मैदान पर भी कड़ी नजर रख रहा है, जहां उनका रिकॉर्ड खराब रहा है. इस मैदान पर वे अपने ग्रीष्मकालीन अभियान की शुरूआत करेंगे. कहा जा रहा है कि टीम अपना अभियान द ओवल के बजाय लॉर्डस में शुरू करना चाह रही थी.

लार्ड्स में फाइनल खेलना चाहते हैं कंगारू
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया है, "लेकिन यूनाइटेड किंगडम में 140 से अधिक वर्षों के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को देखें तो अगर यह फाइनल मैच लॉर्डस में खेला जाता तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बेहतर होता. साथ ही उनके खिताब जीतने की संभावनाओं को और भी बल मिलता.

1884 के बाद से लॉर्डस में खेले गए 39 मैचों में, ऑस्ट्रेलिया ने 43.59 प्रतिशत की सफलता दर के साथ 17 जीत दर्ज की हैं. इसके विपरीत, द ओवल में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड इससे खराब रहा है. यहां खेले गए 38 में से केवल सात मैचों में टीम को जीत हासिल हुयी है, जो केवल 18.42 प्रतिशत कही जा रही है.

WTC Final 2023  Australia starts practice in Kent
पैट कमिंस व स्मिथ ( फाइल फोटो)

आपको याद होगा कि जब 2010 में पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की योजना बनाई गई थी, तो चार साल की प्रतियोगिता का फाइनल लॉर्डस में आयोजित करने की योजना बनाई गई थी. लेकिन कामर्सियल जरुरतों के कारण लॉर्डस ने अबकी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी नहीं की है. पिछले साल भी न्यूजीलैंड और भारत के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच साउथम्प्टन के रोज बाउल में खेला गया था.

मेजबान इंग्लैंड गुरुवार से लॉर्डस में शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट में आयरलैंड का सामना करेगा. जबकि एशेज में उससे भिड़ने के लिए आयी ऑस्ट्रेलियाई टीम द ओवल में भारत को चुनौती देगी. इसके लिए काउंटी में यूके प्रवास के पहले सेंट्रल लंदन से 20 किमी दूर बेकेनहैम में क्लब केंट के विचित्र बुकोलिक आउट-ग्राउंड में पूर्ण प्रशिक्षण सत्र के साथ तैयारी करनी होगी.

इस बीच आईपीएल प्लेऑफ में शामिल भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी लंदन पहुंच गए हैं और डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी भी शुरू कर देंगे.

इसे भी पढ़ें

--आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.