ETV Bharat / sports

WPL 2023 opening ceremony : आज होगा एंथम लॉंच, कियारा और कृर्ति सहित ये सितारे जमाएंगे रंग

author img

By

Published : Mar 4, 2023, 8:38 AM IST

Updated : Mar 4, 2023, 9:25 AM IST

विमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन आज शुरू हो रहा है. शाम 5 : 30 बजे ओपनिंग सेरेमनी होगी जिसमें बॉलीवुड के सितारे लाइव परफॉर्मेंस देंगे. पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियन के बीच खेला जाएगा.

WPL 2023 opening ceremony live
WPL 2023

नई दिल्ली : WPL के पहले सीजन का आज से आगाज हो रहा है. सीजन में 22 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें 20 लीग मैच होंगे. पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियन के बीच शाम 7:30 बजे डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इडियन की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं तो वहीं, गुजरात जायंट्स की अगुवाई ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी बेथ मूनी करेंगी. मैच शुरू होने से पहले रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. वहीं आज ही डब्ल्यूपीएल का एंथम भी लॉंच होगा.

डब्ल्यूपीएल ( WPL ) का एंथम संगीतकार शंकर महादेवन ने तैयार किया है. सिंगर हर्षदीप कौर और नीति मोहन सहित 6 गायक ओपनिंग सेरेमनी में एंथम रिलीज करेंगे. 'क्योंकि ये तो बस शुरूआत है' डब्ल्यूपीएल का एंथम होगा. ओपनिंग सेरेमनी में कियारा आडवाणी, कृति सेनन और गायक एपी ढिल्लों प्रस्तुति देंगे. ओपनिंग सेरेमनी के खत्म होने के बाद 7 बजे टॉस होगा.

WPl में पांच टीम भाग ले रहीं हैं. इनमें मुंबई इंडियन, गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्ज, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंज बेंगलोर है. हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियन, स्मृति मंधाना रॉयल चैलेंजर बेंगलोर, ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली यूपी वॉरियर्ज, ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी गुजरात जायंट्स और ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान हैं.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन :
यास्तिका भाटिया ( विकेटकीपर ), हेले मैथ्यूज, धारा गुज्जर, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, जिंतिमनी कलिता, इस्सी वोंग, सोनम यादव.

गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
बेथ मूनी ( कप्तान ), सबबिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एशलीग गार्डनर, दयालम हेमलता, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा, एनाबेल सदरलैंड, मानसी जोशी, अश्विनी कुमारी.

इसे भी पढ़ें- WPL 2023: आज से भारतीय क्रिकेट में नए युग का उदय, गुजरात जायंटस और मुंबई इंडियंस के बीच पहला मुकाबला

नई दिल्ली : WPL के पहले सीजन का आज से आगाज हो रहा है. सीजन में 22 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें 20 लीग मैच होंगे. पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियन के बीच शाम 7:30 बजे डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इडियन की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं तो वहीं, गुजरात जायंट्स की अगुवाई ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी बेथ मूनी करेंगी. मैच शुरू होने से पहले रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. वहीं आज ही डब्ल्यूपीएल का एंथम भी लॉंच होगा.

डब्ल्यूपीएल ( WPL ) का एंथम संगीतकार शंकर महादेवन ने तैयार किया है. सिंगर हर्षदीप कौर और नीति मोहन सहित 6 गायक ओपनिंग सेरेमनी में एंथम रिलीज करेंगे. 'क्योंकि ये तो बस शुरूआत है' डब्ल्यूपीएल का एंथम होगा. ओपनिंग सेरेमनी में कियारा आडवाणी, कृति सेनन और गायक एपी ढिल्लों प्रस्तुति देंगे. ओपनिंग सेरेमनी के खत्म होने के बाद 7 बजे टॉस होगा.

WPl में पांच टीम भाग ले रहीं हैं. इनमें मुंबई इंडियन, गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्ज, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंज बेंगलोर है. हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियन, स्मृति मंधाना रॉयल चैलेंजर बेंगलोर, ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली यूपी वॉरियर्ज, ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी गुजरात जायंट्स और ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान हैं.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन :
यास्तिका भाटिया ( विकेटकीपर ), हेले मैथ्यूज, धारा गुज्जर, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, जिंतिमनी कलिता, इस्सी वोंग, सोनम यादव.

गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
बेथ मूनी ( कप्तान ), सबबिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एशलीग गार्डनर, दयालम हेमलता, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा, एनाबेल सदरलैंड, मानसी जोशी, अश्विनी कुमारी.

इसे भी पढ़ें- WPL 2023: आज से भारतीय क्रिकेट में नए युग का उदय, गुजरात जायंटस और मुंबई इंडियंस के बीच पहला मुकाबला

Last Updated : Mar 4, 2023, 9:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.