नई दिल्ली : विमेंस प्रीमियर लीग का टेलीकास्ट वायकॉम18 पर किया जाना है. इसके लिए वायकॉम18 ने इन मैचों की कवरेज करने के लिए कमेंट्री टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में पूर्व क्रिकेटरों और दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. यह टूर्नामेंट शनिवार 4 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा. इस टूर्नामेंट में 5 विमेंस टीमें शामिल होंगी और इन मैचों का टेलीकास्ट TV, डिजिटल प्लेटफार्म पर किया जाना है. वायकॉम18 ने एनालिस्ट टीम में आकाश चोपड़ा, वेंकटेश प्रसाद, वेदा कृष्णमूर्ति, अंजुम चोपड़ा और जहीर खान को शामिल किया है.
विमेंस प्रीमियर लीग को कवरेज करने के लिए एक टीम बनाई गई है. इसमें दिग्गजों और पूर्व क्रिकेटरों को शामिल किया गया है. इस पैनल में रीमा मल्होत्रा, पूनम राउत, नताली जर्मनोस, मेल जोन्स, केट क्रॉस, सबा करीम, पार्थव पटेल, अभिनव मुकुंद और प्रज्ञान ओझा भी शामिल हैं. इस टूर्नामेंटका पहला मैच मुंबई और गुजरात के बीच शनिवार शाम 7.30 बजे डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है. वहीं, जियोसिनेमा पर फ्री में इस लीग के मैचों का टेलीकास्ट किया जाएगा, जो कि अलग-अलग भाषाओं में होगा. इन भाषाओं में हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगु शामिल हैं.
दर्शक टीवी पर मैच का प्रसारण अंग्रेजी और तेलुगु में स्पोर्ट्स 18-1 पर एसडी और एचडी में देख सकते हैं. इसके अलावा स्पोर्ट्स18 खेले पर हिंदी भाषा में, कलर्स कन्नड़ सिनेमा पर कन्नड़ भाषा में और तमिल भाषा का लाइव कलर्स तमिल पर उपलब्ध रहेगा. WPL लीग में 5 टीमों में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्ज हिस्सा ले रही हैं. इस टूर्नामेंट टोटल 22 मैच खेले जाएंगे और इसका फाइनल मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 26 मार्च को होगा.
पढ़ें- WPL Free Ticket : इन लोगों को फ्री में मिलेगा मैच का टिकट, जानें बुकिंग की डिटेल