नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन की एक बार फिर चुटकी ली है. जाफर ने आईसीसी विश्व कप 2023 के 29वें मैच में भारत के हाथों इंग्लैंड को मिली 100 रनों की करारी हार के बाद एक्स पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट के जरिए जाफर ने वॉन को ट्रोल किया है.
वसीम जाफर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'खुश हो जाओ माइकल वॉन, मुझे लगता है कि इंग्लैंड अभी भी क्वालीफाई कर सकता है लेकिन सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए. वो भी इस टूर्नामेंट के टॉप 7 में रहकर'. इस पोस्ट में माइकल वॉन के लिए उन्होंने चिढ़ाने वाली इमोजी भी लगाई है लेकिन वॉन की तरफ से अब तक कोई भी प्रतिक्रिया इस पोस्ट पर नहीं आई है.
-
Cheer up @MichaelVaughan I think England can still qualify... For Champions Trophy 2025 by finishing in top 7 🤞🏽😏 #INDvENG #CWC2023
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Cheer up @MichaelVaughan I think England can still qualify... For Champions Trophy 2025 by finishing in top 7 🤞🏽😏 #INDvENG #CWC2023
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 29, 2023Cheer up @MichaelVaughan I think England can still qualify... For Champions Trophy 2025 by finishing in top 7 🤞🏽😏 #INDvENG #CWC2023
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 29, 2023
ये दोनों ही क्रिकेटर एक्स पर अक्सर एक दूसरे को ट्रोल करते हुए नजर आते हैं. भारत की इंग्लैंड से हार पर वॉन जाफर को ट्रोल करते हैं तो वहीं, इंग्लैंड के भारत के हाथों हार जाने पर वॉन जाफर को ट्रोल करते हुए नजर आते हैं. इन दोनों की मैदानी जंग काफी पुरानी है जो समय आते ही जुबानी जंग में बदल जाती है. दरअसल वसीम जाफर को आउट कर माइकल वॉन ने अपना पहला विकेट हासिल किया था. इसके बाद से इन दोनों के बीच सोशल मीडिया पर आपसी तनातनी देखी जीती है.
बता दें कि बीते रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 29वां मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारत की टीम ने जीत के लिए रोहित शर्मा के 87 और सूर्यकुमार यादव के 49 रनों के चलते 230 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड को दिया था. इंग्लैंड की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहम्मद शमी की 4 विकेट और जसप्रीत बुमराह की 3 विकेट के चलते 129 रनों पर ऑलआउट हो गई और 100 रनों से हार गई.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">