नई दिल्ली: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का सफर लगभग आधा खत्म हो चला है. अब तक भारतीय टीम ने इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया इकलौती ऐसी टीम है जिसे अभी तक कोई भी टीम नहीं हरा पाई है. इस विश्व कप में भारत की टीम ने 5 मैच अब तक खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है. अब भारत की टीम 5 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर अंक तालिका में नंबर 1 पर बनी हुई है.
-
South Africa after 9 matches in the 2019 World Cup:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1 hundred.
South Africa after 5 matches in the 2023 World Cup:
6 hundreds. pic.twitter.com/GozrjiIroA
">South Africa after 9 matches in the 2019 World Cup:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 25, 2023
1 hundred.
South Africa after 5 matches in the 2023 World Cup:
6 hundreds. pic.twitter.com/GozrjiIroASouth Africa after 9 matches in the 2019 World Cup:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 25, 2023
1 hundred.
South Africa after 5 matches in the 2023 World Cup:
6 hundreds. pic.twitter.com/GozrjiIroA
इस टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टॉप 3 टीमों की बात करें तो उसमें भारत, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका का नाम शुमार है. इन सभी टीमों के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं और अपनी उपयोगिता समय-समय पर साबित करते रहे हैं. भारत इस विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों में नंबर 1 है लेकिन वो विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीमों में नंबर 1 नहीं है. साउथ अफ्रीका की टीम इस मामले में भारत से बाजी मारती हुई नजर आ रही है.
सबसे ज्यादा शतक लगाने में नंबर 1 है साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की टीम की ओर से इस विश्व कप में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाए गए हैं. साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम और हेनरिक क्लासेन शतक लगा चुके हैं. इसमें से अगले क्विंटन डी कॉक ने 3 शतक लगाए हैं. उनके अलावा रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम और हेनरिक क्लासेन ने 1-1 शतक अपने नाम किया है. विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका की टीम 5 मैचों के बाद कुल 6 शतक लगा चुकी है. जबकि 2019 विश्व कप में 9 मैचों में केवल इस टीम की ओर से 1 शतक लगाया गया था.
दूसरे नंबर पर मौजूद है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका के बाद अब एकमात्र ऐसी टीम बन गई है, जिसने विश्व कप 2023 में 4 शतक लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल ने शतक बनाए हैं. डेविड वॉर्नर ने 2, मिशेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 शतक लगाया है.
न्यूजीलैंड का तीसरे नंबर पर कायम है दबदबा
न्यूजीलैंड की टीम के विजय अभियान को भारत ने रोका था. उससे पहले न्यूजीलैंड की टीम 4 मैचों में लगातार 4 मैच जीत चुकी थी. न्यूजीलैंड की टीम की ओर से इस विश्व कप 3 शतक लगाए गए हैं. टीम के लिए शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र और डेरिल मिशेल शामिल हैं. इसमें कॉनवे, रवींद्र और मिशेल का 1-1 शतक शामिल हैं.
नंबर 4 पर मौजूद है भारतीय टीम
भारतीय टीम सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में भले ही आगे हो लेकिन सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीमों में वो चौथे नंबर पर मौजूद हैं. टीम इंडिया की ओर से 5 मैचों में कुल 2 शतक लगाए गए हैं. भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 1-1 शतक लगाया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल (97) और विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ (95) शतक लगाने से चूक गए थे.
ये दोनों टीम को जीत दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटे थे. विराट और राहुल इन 2 पारियों को शतकों में बदल देते तो इंडिया की ओर से 4 शतक अब तक हो सकते थे. अब भारतीय टीम के खिलाड़ी आने वाले मैचों में अपने शतकों की संख्या को बढ़ाना चाहेंगे. इंडिया को अपना अगल मैच इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है.
नंबर 5 पर पाकिस्तान की टीम भी है शामिल
पाकिस्तान की टीम भले ही इस विश्व कप में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई हो लेकिन उसने भी विश्व कप 2023 में 5 मैचों में 2 शतक लगाए हैं. पाकिस्तान की ओर मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक ने 1-1 शतक लगाया है. पाकिस्तान की टीम लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. अब उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने है तो अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे और बाकी टीमों की हारने की दुआ भी करनी होगी. यहां से एक हार पाकिस्तान की घर वापसी करा सकती है.