नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम आईसीसी वनडे विश्व कप में अब तक उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई है. टीम को 5 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत और 3 में हार मिली है. पाकिस्तान को पहले भारत और फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथ हार मिली. ऐसे में पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ कमबैक करने की सोच रही थे लेकिन अफगानिस्तान ने भी उसे धूल चटा दी. पाकिस्तान पर लगातर तीन हार के बाद सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.
इसी बीच टीम का कप्तान बदलने की मांग भी जोर पकड़ चुकी है. विश्व कप 2023 में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम उतरी है. अब बाबर को हटा कर सरफराज अहमद, मुहम्मद रिजवान और शाहीन शाह आफरीदी में से किसी एक को कप्तान बनाया जा सकता है. दरअसल पाकिस्तान की टीम विश्व कप के बाद में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी. इस दौरे पर इन तीनों में से किसी एक को बाबर की जगह पर मौका दिया जा सकता है.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम कप्तानी के दबाव में अपनी बल्लेबाजी पर भी ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. यही वजह है कि उनका प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है. इसके बाद पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि, 'केवल अगर पाकिस्तान कोई चमत्कार कर सकता है और इस विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपने सभी शेष मैच जीत सकता है, तो बाबर के पास कप्तान के रूप में बने रहने का कोई मौका होगा और तब भी उसे केवल लाल गेंद प्रारूप में कप्तानी के लिए भेजा जा सकता है'.
इस सूत्र ने आगे कहा कि, 'बाबर के लिए यह सब खत्म हो गया है क्योंकि उन्हें कप्तान के रूप में बेलगाम शक्ति और अधिकार दिए गए हैं और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उनकी टीम में हमेशा उनकी पसंद के खिलाड़ी रहे हैं. उनके अधिकार को कम करने का कभी कोई प्रयास नहीं किया गया है और इसलिए अब एशिया कप और विश्व कप में हार के लिए बाबर को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया गया है'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पीसीबी प्रमुख जका अशरफ ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक और पूर्व खिलाड़ियों मुहम्मद यूसुफ और आकिब जावेद के साथ मंगलवार को मीटिंग की है. इस दौरान उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 योजनाओं पर चर्चा की है. सूत्र की माने तो सरफराज को टेस्ट और वनडे की कप्तानी मिल सकती है. जबिक शाहीन को टी20 का कप्तान बनाया जा सकता है.