ETV Bharat / sports

चिन्नास्वामी में दीवाली पर रोहित करेंगे बल्ले से आतिशबाजी, डच गेंदबाजों को बनाएंगे रॉकेट - IND vs NED

Cricket World Cup 2023 : रविवार को पूरा देश दिवाली का त्योहार मनायेगा. वहीं, टीम इंडिया चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी लीग खेलने मैदान पर उतरेगी. एक बार फिर रोहित से आतिशी पारी की उम्मीद है क्योंकि इस मैदान पर रोहित का बल्ला आग उगलता है. और यहां उनके रिकॉर्ड्स शानदार हैं.

rohit sharma
रोहित शर्मा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 12:23 PM IST

बैंगलुरु : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया है. टूर्नामेंट में अभी तक भारत अजेय है और उसने अपने सभी 8 लीग मैचों में जीत हासिल की है. सबसे पहले सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने वाली टीम इंडिया को सेमीफाइनल से पहले अपना आखिरी लीग मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है. यह मैच रविवार, 11 नवंबर को बेंगलुरु स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जायेगा. यह मैदान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को काफी रास आता है और यहां उनके नाम शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं.

  • Rohit Sharma at Chinnaswamy stadium in ODIs:

    44(48), 209(158), 65(55), 119(128).

    Innings - 4
    Runs - 437
    Average - 109.25
    Strike rate - 112.34
    6s/4s - 28/25

    - The Hitman, One of the greatest ever! pic.twitter.com/rBG5hFglDO

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चिन्नास्वामी में खूब गरजता है हिटमैन का बल्ला
भारत और नीदरलैंड के बीच रविवार को खेले जाने वाले मैच में एक बार फिर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी धाकड़ ओपनर बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर ही होगी. मैच भी चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है, जहां हिटमैन के रिकॉर्ड काफी शानदार हैं. रोहित ने इस मैदान में वनडे की 4 पारियों में 109.25 के औसत और 112.34 के स्ट्राइक रेट से कुल 437 रन बनाए हैं. जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. इन 4 पारियों में रोहित शर्मा का निजी स्कोर 44(48), 209(158), 65(55) और 119(128) रहा है.

शानदार फॉर्म में हैं कप्तान
भारत के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं. भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में हिटमैन ने अहम भूमिका निभाई है. रोहित इस टूर्नामेंट में अब तक 8 पारियों में 55.25 के औसत और 122.77 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ कुल 442 रन बना चुके हैं. रोहित के नाम 2 अर्धशतक और 1 शतक भी दर्ज हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 131 रन है.

ये भी पढ़ें :-

बैंगलुरु : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया है. टूर्नामेंट में अभी तक भारत अजेय है और उसने अपने सभी 8 लीग मैचों में जीत हासिल की है. सबसे पहले सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने वाली टीम इंडिया को सेमीफाइनल से पहले अपना आखिरी लीग मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है. यह मैच रविवार, 11 नवंबर को बेंगलुरु स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जायेगा. यह मैदान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को काफी रास आता है और यहां उनके नाम शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं.

  • Rohit Sharma at Chinnaswamy stadium in ODIs:

    44(48), 209(158), 65(55), 119(128).

    Innings - 4
    Runs - 437
    Average - 109.25
    Strike rate - 112.34
    6s/4s - 28/25

    - The Hitman, One of the greatest ever! pic.twitter.com/rBG5hFglDO

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चिन्नास्वामी में खूब गरजता है हिटमैन का बल्ला
भारत और नीदरलैंड के बीच रविवार को खेले जाने वाले मैच में एक बार फिर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी धाकड़ ओपनर बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर ही होगी. मैच भी चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है, जहां हिटमैन के रिकॉर्ड काफी शानदार हैं. रोहित ने इस मैदान में वनडे की 4 पारियों में 109.25 के औसत और 112.34 के स्ट्राइक रेट से कुल 437 रन बनाए हैं. जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. इन 4 पारियों में रोहित शर्मा का निजी स्कोर 44(48), 209(158), 65(55) और 119(128) रहा है.

शानदार फॉर्म में हैं कप्तान
भारत के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं. भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में हिटमैन ने अहम भूमिका निभाई है. रोहित इस टूर्नामेंट में अब तक 8 पारियों में 55.25 के औसत और 122.77 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ कुल 442 रन बना चुके हैं. रोहित के नाम 2 अर्धशतक और 1 शतक भी दर्ज हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 131 रन है.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.