नई दिल्ली : विश्वकप 2023 के लिए लगभग सभी टीमें भारत पहुंच गई हैं. खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट फैंस का भी जोश सातवें आसमान पर है. 5 अक्टूबर को पहला क्रिकेट मैच गत विजेता इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. 26 दिनों तक चलने वाले इस क्रिकेट के महाकुंभ में 48 मैच खेले जाएंगे. सभी टीमें अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों से 9-9 मैच खेलेंगी. मुख्य मैच शुरू होने से पहले सभी टीमों का अभ्यास मैच का भी कार्यक्रम है.
29 सितंबर को अलग-अलग स्टेडियम में तीन अभ्यास मैच खेले जाएंगे. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला अभ्यास मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इसी दिन दूसरा अभ्यास मैच दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. दिन का तीसरा अभ्यास मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. सभी मैच दिन के 12 बजे से शुरू होंगे.
-
Schedule for the World Cup Warm-up matches.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- Live on Star Sports & Hotstar. pic.twitter.com/8tlJdBGfEk
">Schedule for the World Cup Warm-up matches.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 26, 2023
- Live on Star Sports & Hotstar. pic.twitter.com/8tlJdBGfEkSchedule for the World Cup Warm-up matches.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 26, 2023
- Live on Star Sports & Hotstar. pic.twitter.com/8tlJdBGfEk
शनिवार 30 सितंबर को भारत बनाम इंग्लैंड का अभ्यास मैच होगा. साथ ही ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड का उसी दिन 12 बजे दूसरा मुकाबला होगा. 1 अक्टूबर को कोई अभ्यास मैच नहीं है. 2 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड और बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड के बीच अभ्यास मुकाबला खेला जाएगा. 3 अक्टूबर को अभ्यास मैचों का आखिरी दिन होगा. इस दिन तीन अभ्यास मैच खेले जाएंगे. भारत बनाम नीदरलैंड , अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका और पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन अलग अलग मुकाबले होंगे.
आईसीसी विश्वकप में विजेता को मिलने वाली राशि की घोषणा पहले ही कर चुका है. आईसीसी विश्वकप 2023 में विजेता टीम को 40,000 हजार अमेरिकी डॉलर पुरस्कार राशि दी जाएगी. उपविजेता को 20 हजार अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे.