बेंगलुरु (कर्नाटक): भारत की मेजबानी में आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 की शुरुआत गुरुवार से हो चुकी है. भारत पहली बार वनडे विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले साल 2011 में भारत ने श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ मिलकर संयुक्त रूप से वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी. भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करने वाली है. तो वहीं, भारत का चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान 7 साल बाद भारत में खेलने वाला है. पाकिस्तान और भारत की टक्कर 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाली है. इस मैच का इंतजार लाखों फैंस कर रहे हैं.
-
📸 Giving it a rip in the nets 🌀#CWC23 | #DattKePakistani | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/VgooyKtOm4
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">📸 Giving it a rip in the nets 🌀#CWC23 | #DattKePakistani | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/VgooyKtOm4
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 5, 2023📸 Giving it a rip in the nets 🌀#CWC23 | #DattKePakistani | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/VgooyKtOm4
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 5, 2023
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक रिश्ते ठीक नहीं है. इसके चलते इन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है. ना भारत पाकिस्तान का दौरा करता है और ना ही पाकिस्तान भारत का दौरान करता है. अब ये दोनों टीमें केवल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा कराए जाने वाले टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे से भिड़ती हैं. पाकिस्तान की टीम आखिरी बार शाहिद अफरीदी की कप्तानी में साल 2016 में हुए टी20 विश्व कप में खेलने के लिए भारत आई थी.
नीदरलैंड से भिड़ेगी पाकिस्तान
अब पाकिस्तान की टीम 7 साल बाद विश्व कप 2023 में नजर आने वाली है. इस विश्व कप में पाकिस्तान की टीम 6 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम से नीदरलैंड के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान का आगाज करने वाली है. इस मैच से पहले पाकिस्तान की टीम को अपने दोनों वॉर्म अप मैचों में हार मिली है. पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से और फिर ऑस्ट्रेलिया ने 14 रनों से मात दी थी. अब पाकिस्तान के पास गुरुवार को नीदरलैंड जैसी कमजोर टीम को हराकर विश्व कप की धमाकेदार शुरुआत करने का मौका होगा.
दो खिलाड़ियों के पास है भारत में खेलने का अनुभव
पाकिस्तान की विश्व कप 2023 की 15 सदस्यीय टीम में केवल 2 ही ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्होंने पहले भारत का दौरा किया है, जिनमें सिर्फ मोहम्मद नवाज और सलमान अली आगा का नाम शामिल हैं. मोहम्मद रिजवान भारत टी20 विश्व कप 2016 में आए थे. वो शाहिद अफरीदी की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे. इस टूर्नामेंट में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. शाहिद अफरीद की कप्तानी वाली टीम में उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था.
सलमान अली आगा साल 2014 में भारत आए थे. उन्हें चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट खेलेने के लिए भारत आना पड़ा था. वो लाहौर लायंस की टीम में शामिल थे, जो चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत आई थी. सलमान ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में डॉल्फिन्स के खिलाफ मैच खेला था.
विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इमाम-उल-हक, फकर जमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, सऊद शकील, सलमान अली आगा, उस्मान मीर, अब्दुल्ला शफीक.