ETV Bharat / sports

भारतीय टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले चिन्नास्वामी में किया जमकर अभ्यास, नए रोल में दिखा ये तेज गेंदबाज

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 7:24 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 7:36 PM IST

नीदरलैंड के खिलाफ इंडियन क्रिकेट टीम अपना अंतिम लीग मैच 12 नवंबर को खेलने वाली है. इस मैच के लिए टीम के खिलाड़ियों ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया. रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की अगुआई में ये प्रैक्टिस सेशन पूरा किया गया.

Indian cricket team practice session
भारतीय टीम का अभ्यास सत्र

नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप 2023 का अंतिम लीग मैच भारत और नीदरलैंड के बीच 12 नवंबर को खेला जाने वाला है. ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले ही विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. अब उसके लिए ये मैच सेमीफाइनल से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का एक बेहतरीन मौका होगा. नीदरलैंड की टीम पहले ही विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है.

  • Captain Rohit Sharma and Shreyas Iyer in today's practice session at Chinnaswamy.

    - The Hitman and Co are ready to make 9 out of 9...!!!! pic.twitter.com/9VINLkrqw2

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टीम इंडिया ने चिन्नास्वामी में किया अभ्यास
टीम इंडिया ने नीदरलैंड की टीम से भिड़ने से पहले आज चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय कोच राहुल द्रविड़ की अगुआई में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. इस अभ्यास सत्र में टीम के खिलाड़ियों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान पहले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया. तो इसके बाद नेट्स में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आए.

नेट्स पर जडेजा और बुमराह ने भी आजमाए हाथ
जडेजा के अलावा नेट्स पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी बल्लेबाजी करते हुए देखा गया. वो स्पिन गेंदबाजों और तेज गेंदबाजों के आगे नेट्स में हाथ खोलते हुए नजर आए. इस अभ्यास सत्र में लोकल खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया, जिसमें तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाज भी शामिल थे. ये सभी टीम के बल्लेबाजों के नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आए.

इस दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी मौजूद रहे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चिन्नास्वामी में अब तक 8 मैचों में कप्तानी की है और उन्होंने 8 के 8 मैच जीते हैं. अब रोहित के पास मौका है कि वो 9 में से 9 मैच जीतकर सबसे सफल कप्तानी की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराएं.

फैंस को विराट से होगी 50वें शतक की उम्मीद

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी विश्व कप 2023 में अब तक टीम इंडिया ने 8 मैच खेले हैं. इन सभी में टीम को जीत मिली है. अब तक टीम के हाथों एक भी मैच में हार नहीं लगी है. इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर बनी हुई है. अब टीम नीदरलैंड के साथ साथ अपना अंतिम मैच जीत अंकों की संख्या 18 करना चाहेगी. इस मैच में विराट कोहली से अपने करियर का 50वां शतक लगाने की उम्मीद फैंस को होगी.

  • \" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="\">\
ये खबर भी पढ़ें : कौन होगी सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम, जानिए कितने हैं न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के चांस

नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप 2023 का अंतिम लीग मैच भारत और नीदरलैंड के बीच 12 नवंबर को खेला जाने वाला है. ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले ही विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. अब उसके लिए ये मैच सेमीफाइनल से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का एक बेहतरीन मौका होगा. नीदरलैंड की टीम पहले ही विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है.

  • Captain Rohit Sharma and Shreyas Iyer in today's practice session at Chinnaswamy.

    - The Hitman and Co are ready to make 9 out of 9...!!!! pic.twitter.com/9VINLkrqw2

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टीम इंडिया ने चिन्नास्वामी में किया अभ्यास
टीम इंडिया ने नीदरलैंड की टीम से भिड़ने से पहले आज चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय कोच राहुल द्रविड़ की अगुआई में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. इस अभ्यास सत्र में टीम के खिलाड़ियों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान पहले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया. तो इसके बाद नेट्स में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आए.

नेट्स पर जडेजा और बुमराह ने भी आजमाए हाथ
जडेजा के अलावा नेट्स पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी बल्लेबाजी करते हुए देखा गया. वो स्पिन गेंदबाजों और तेज गेंदबाजों के आगे नेट्स में हाथ खोलते हुए नजर आए. इस अभ्यास सत्र में लोकल खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया, जिसमें तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाज भी शामिल थे. ये सभी टीम के बल्लेबाजों के नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आए.

इस दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी मौजूद रहे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चिन्नास्वामी में अब तक 8 मैचों में कप्तानी की है और उन्होंने 8 के 8 मैच जीते हैं. अब रोहित के पास मौका है कि वो 9 में से 9 मैच जीतकर सबसे सफल कप्तानी की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराएं.

फैंस को विराट से होगी 50वें शतक की उम्मीद

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी विश्व कप 2023 में अब तक टीम इंडिया ने 8 मैच खेले हैं. इन सभी में टीम को जीत मिली है. अब तक टीम के हाथों एक भी मैच में हार नहीं लगी है. इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर बनी हुई है. अब टीम नीदरलैंड के साथ साथ अपना अंतिम मैच जीत अंकों की संख्या 18 करना चाहेगी. इस मैच में विराट कोहली से अपने करियर का 50वां शतक लगाने की उम्मीद फैंस को होगी.

  • \" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="\">\
ये खबर भी पढ़ें : कौन होगी सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम, जानिए कितने हैं न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के चांस
Last Updated : Nov 8, 2023, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.