लखनऊ ( उत्तर प्रदेश) : भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और धर्मशाला में न्यूजीलैंड को मात देने के बाद अब वो लखनऊ में इंग्लैंड को धूल चटाकर सेमीफाइनल में जगह बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया को आईसीसी विश्व कप 2023 के 29वें मैच में रविवार यानी 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है. गत चैंपियन इंग्लैंड की टीम विश्व कप में लगातार हार रही है और वो प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है.
ये दोनों टीमें लखनऊ की लाल मिट्टी की पिच खेलने वाली जो रनों से तो भरपूर है. साथ ही इस पिच पर टर्न भी मौजूद है. इस मैच में 50,000 दर्शकों की भीड़ होने वाली है जो भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाती हुई नजर आएगी. इस मैच का परिणाम पहले से ही तय माना जा रहा है जिसके तहत इंडिया की टीम इंग्लैंड को आसानी से हरा देगी.
हार्दिक पांड्या के चोट के बाद टीम से बाहर होने पर प्लेइंग 11 में बदलाव किए गए. सूर्यकुमार यादव और मोहम्दम शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ जगह मिली और शमी ने 5 विकेट अपने नाम किए. वहीं सूर्यकुमार यादव 2 रन बनाकर रन आउट हो गए.
भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली महान सचिन तेंदुलकर के 49 एकदिवसीय शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ 5 रन से धर्मशाला में चूक गए थे. अब वो इकाना में इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.
इस मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल अहम होने वाले हैं. उन्होंने डेंगू के बाद वापसी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 26 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 53 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ 36 रन बनाए हैं. अब लखनऊ में गिल बल्ले से कमाल कर सकते हैं.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इस बात पर विचार कर रहे होंगे कि रविचंद्रन अश्विन को तीसरे स्पिनर के रूप में प्लेइंग 11 में शामिल किया जाए या नहीं. इकाना क्रिकेट स्टेडियम की विकेट स्पिनरों के लिए मददगार होती है. मोहम्मद शमी ने प्लेइंग 11 में बने रहने के लिए दमदार प्रदर्शन कर दिया है अब अश्विन को मोहमद शमी और मोहम्मद सिराज में से किसी एक की जगह मौका दिया जा सकता है.
इंग्लैंड विश्व कप 2023 की उन टीमों में से एक है जिसका अब सेमीफाइनल में पहुंचने का सफर खत्म हो गया है. ऐसे में वो बिना किसी डर के साथ खेलेगी. इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में कहा है कि, 'हम सब कुछ व्यवस्थित करके आखिरी पढ़ाव में जा रहे है. हम भारत में उनकी ही टीम के खिलाफ खेलने जा रहे हैं. इस मैच के लिए काफी शानदार माहौल है और हम भी इस मैच के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं और पूरी तरह तैयार है'.
इंग्लैंड की टीम विश्व कप 2023 में अब तक 4 मैच हार चुकी है और वो प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे बनी हुई है. ट्रेस्कोथिक ने यहां तक कहा कि इन परिस्थितियों में भारत के खिलाफ होने वाला ये मैच आगामी टेस्ट सीरीज के लिए एक अच्छे अभ्यास सत्र की तरह होगा. इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए ये अच्छा मौका है कि वो बड़े रन बना पाएं.
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे बेहतरीन गेंदबाजों से इंग्लैंड के बल्लेबाजों का सामना होगा. ऐसे में उनके लिए बड़े रन बना पाना काफी मुश्किल हो सकता है. बुमराह, शमी, कुलदीप और आर अश्विन जैसे बेहतरीन गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती मिलने वाली है. अब इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के पास मौका होगा कि वो भारत के खिलाफ ये बड़ा मुकाबला जीत घर वापसी करें.