नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटल क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप 2023 का 9वां मैच खेला जाने वाला है. ये मैच दोपहर 2 बजे से शुरु होगा जबिक इसका टॉस 1.30 बजे होगा. इस मैच का प्रसारण फैंस स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क पर देख सकते है और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख पाएंगे. इस मैच में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे तो वहीं अफगानिस्तान की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथ में होगी.
-
📸📸 Snippets from #TeamIndia's optional Training session ahead of their game against Afghanistan tomorrow in Delhi 🏟️👌👌#CWC23 | #INDvAFG pic.twitter.com/oCM5nWmTFm
— BCCI (@BCCI) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">📸📸 Snippets from #TeamIndia's optional Training session ahead of their game against Afghanistan tomorrow in Delhi 🏟️👌👌#CWC23 | #INDvAFG pic.twitter.com/oCM5nWmTFm
— BCCI (@BCCI) October 10, 2023📸📸 Snippets from #TeamIndia's optional Training session ahead of their game against Afghanistan tomorrow in Delhi 🏟️👌👌#CWC23 | #INDvAFG pic.twitter.com/oCM5nWmTFm
— BCCI (@BCCI) October 10, 2023
क्या कहते हैं हेड टू हेड के आंकड़े: इन दोनों टीमों के वनडे फॉर्मेट में हेड टू हेड आंकड़े एक तरफ रहे हैं. टीम इंडिया हर विभाग में नंबर 1 नजर आती है. भारत और अफगानिस्तान ने अब तक केवल 3 वनडे मैच खेले हैं. इनमें से भारत ने 2 मैचों में जीत हासिल की है जबिक 1 मैच बेनतीजा रहा है. अफगानिस्तान की टीम के हाथों अभी तक भारत को वनडे फॉर्मेट में कोई भी हार नहीं मिली है. भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबला 2014 और दूसरा मुकाबला 2019 में खेल गया था.
कितना है बारिश का खतरा: ये मैच दिल्ली में होने वाला और यहां बारिश का कोई भी संभवना नहीं है. यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. ऐसे में क्रिकेट फैंस को पूरा मैच देखने के लिए मिलेगा.
क्या रंग दिखाएगी पिच: इस मैदान की बॉउंड्री काफी छोटी हैं जिसका फायदा बल्लेबाज खूब उठाते हैं. तेज आउटफील्ड के चलते एक बार गेंद फील्डिर से मिस हो गई तो सीधा बाउंड्री लाइन तक ही जाती है. इस मैदान पर तेज गेंदबाजो को कम और स्पिन गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है. इस मैदान पर साउथ अफ्रीका ने पिछले मैच में 428 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. अब इंडिया के पास भी एक बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका होगा.