ETV Bharat / sports

IND vs PAK : एकतरफा मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से पीटा, वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हराना पाक के लिए सपने जैसा

भारत के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के महामुकाबले से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर दावा कर रहे थे कि इस बार भारत के जीत के भ्रम को तोड़ देंगे. नतीजा आपके सामने है.

india vs pakistan
भारत बनाम पाकिस्तान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 14, 2023, 10:27 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 12:22 PM IST

अहमदाबाद : भारत और पाकिस्तान के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सबसे हाई-प्रोफाइल मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी और 42.5 ओवर में मात्र 191 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारतीय गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदों का पाकिस्तानी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा (86) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 53 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 30.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

पाकिस्तान के लिए भारत को हराना सपने जैसा
पाकिस्तान के पास हर चार साल के बाद एक मौका आता है, ये मौका होता है भारत को वनडे वर्ल्ड कप में हराने का. पाकिस्तानी टीम मैच से पहले पूरा जोश दिखाती है और मौके को जीत में तब्दील करने के सपने बुनती है, लेकिन उसे हर बार हार का सामना ही करना पड़ता है. आज पाकिस्तान 8वीं बार विश्व कप के किसी मैच में टीम इंडिया से भिड़ रहा था, कप्तान सहित कई खिलाड़ी बोल रहे थे कि इस बार भारत के भ्रम को तोड़ देंगे. लेकिन नतीजा क्या निकला? भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान ने घुटने टेके और भारत ने लगातार 8वीं जीत हासिल की.

पाकिस्तान पर भारत की सबसे बड़ी जीत
भारत ने शनिवार को खेले गए हाई-वोल्टेज मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी. यह विकेट के लिहाज से वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत है. भारत के लिए इस मैच के हीरो गेंदबाज रहे, जिन्होंने पाकिस्तान के स्कोर को 29.3 ओवर में (155/3) से 42.5 ओवर में 191 ऑलआउट करने का काम बखूबी निभाया. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा- सभी गेंदबाजों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. हालांकि, 7 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लेने वाले बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

भारत 8-0 पाकिस्तान
क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए भारत को हराना लोहे के चने चबाने जैसा है. जब-जब वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का भारत से सामना हुआ है, तब-तब उसे मुंह की खानी पड़ी है. वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत अजेय है. 1992 से लेकर 2023 तक दोनों टीमें विश्व कप में 8 बार टकराई हैं और दिलचस्प बात यह है कि सभी 8 मैचों में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से पीटा है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 100% जीत के इस रिकॉर्ड पर सभी 125 करोड़ देशवासियों को गर्व है.

ये भी पढ़ें :-

अहमदाबाद : भारत और पाकिस्तान के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सबसे हाई-प्रोफाइल मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी और 42.5 ओवर में मात्र 191 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारतीय गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदों का पाकिस्तानी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा (86) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 53 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 30.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

पाकिस्तान के लिए भारत को हराना सपने जैसा
पाकिस्तान के पास हर चार साल के बाद एक मौका आता है, ये मौका होता है भारत को वनडे वर्ल्ड कप में हराने का. पाकिस्तानी टीम मैच से पहले पूरा जोश दिखाती है और मौके को जीत में तब्दील करने के सपने बुनती है, लेकिन उसे हर बार हार का सामना ही करना पड़ता है. आज पाकिस्तान 8वीं बार विश्व कप के किसी मैच में टीम इंडिया से भिड़ रहा था, कप्तान सहित कई खिलाड़ी बोल रहे थे कि इस बार भारत के भ्रम को तोड़ देंगे. लेकिन नतीजा क्या निकला? भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान ने घुटने टेके और भारत ने लगातार 8वीं जीत हासिल की.

पाकिस्तान पर भारत की सबसे बड़ी जीत
भारत ने शनिवार को खेले गए हाई-वोल्टेज मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी. यह विकेट के लिहाज से वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत है. भारत के लिए इस मैच के हीरो गेंदबाज रहे, जिन्होंने पाकिस्तान के स्कोर को 29.3 ओवर में (155/3) से 42.5 ओवर में 191 ऑलआउट करने का काम बखूबी निभाया. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा- सभी गेंदबाजों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. हालांकि, 7 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लेने वाले बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

भारत 8-0 पाकिस्तान
क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए भारत को हराना लोहे के चने चबाने जैसा है. जब-जब वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का भारत से सामना हुआ है, तब-तब उसे मुंह की खानी पड़ी है. वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत अजेय है. 1992 से लेकर 2023 तक दोनों टीमें विश्व कप में 8 बार टकराई हैं और दिलचस्प बात यह है कि सभी 8 मैचों में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से पीटा है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 100% जीत के इस रिकॉर्ड पर सभी 125 करोड़ देशवासियों को गर्व है.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Oct 15, 2023, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.